अपोलो में फिजियोथेरेपी औऱ पुनर्वास पर राज्य स्तरीय सेमीनार 17 दिसंबर को

Chief Editor
1 Min Read

Physio CME बिलासपुर ।   आधुनिक चिकित्सा जगत में मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ में फिजियोथेरेपी का विशेष महत्वपूर्ण स्थान है। इसके महत्व को देखते हुये अपोलो हाॅस्पिटल बिलासपुर के फिजियोथेरेपी विभाग द्वारा फिजियोथेरेपी व पुनर्वास विषय पर राज्य स्तरीय सेमीनार का आयोजन 17 दिसंबर  को किया जा रहा  है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ. सी एन पिपरीकर, मुख्य चिकित्सा निदेशक दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे, विशिष्ट अतिथि डाॅ. संगीता पी टी, विभागाध्क्ष एवं इंचार्ज प्रिंसिपल अपोलो फिजियोथेरेपी काॅलेज, दुर्ग, डाॅ सुनील शर्मा, वरि. सलाहकार न्यूरोसर्जरी, डा. मनोज राय, वरि. सलाहकार इंटरनल मेडिसिन, डाॅ. गौरीशंकर असाटी, वरि. सलाहकार अस्थि रोग एवं जोड़ प्रत्यारोपण, डाॅ आशीष जायसवाल वरि. सलाहकार स्पाइन रोग, विक्रम कुमार साहू, विभागाध्यक्ष फिजियोथेरेपी विभाग, अपोलो हाॅसिपटल बिलासपुर प्रमुख वक्ता के रूप मे एवं डाॅ पी के पण्डा, चिकित्सा निदेशक, अपोलो हाॅसिपटल बिलासपुर कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में उपस्थित रहेंगें।
विक्रम कुमार साहू, सचिव आयोजन सचिव ने उक्त सेमिनार में राज्य के विभिन्न जिलों के फिजियोथेरेपिस्ट के अलावा अन्य राज्यों से भी फिजियोथेरेपिस्ट के शिरकत करने की जानकारी दी।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close