दिल्ली के अपोलो अस्पताल में मंगलवार को उस वक्त जमकर हंगामा हो गया, जब एक मरीज की मौत हो गई. गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. परिजन सिर्फ हंगामा करके ही शांत नहीं हुए, बल्कि उन्होंने डॉक्टरों और नर्सेस के ऊपर जानलेवा हमला भी किया. ये हमला इतना खतरनाक था कि अस्पताल के फर्श पर खून ही खून बिखर गया था.दरअसल, सोमवार रात को अपोलो अस्पताल में 62 साल की एक महिला को इलाज के लिए लाया गया था. लेकिन उन्हें आईसीयू में बेड ही नहीं मिला. वो सारी रात इमरजेंसी में ही इंतजार करती रहीं. सुबह उनकी मौत हो गई. इससे नाराज होकर परिजनों ने अस्पताल के स्टाफ पर हमला कर दिया.
अपोलो अस्पताल ने हमले की पुष्टि की है. अस्पताल ने बताया कि सुबह 9 बजे के आसपास मौत के बाद परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया. परिजनों ने मेडिकल स्टाफ पर हमला भी किया. हमले में जूनियर स्टाफ घायल हो गया है. नर्स भी घायल हुई हैं. वहीं, इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि अभी तक इस मामले में अस्पताल की तरफ से या मृतक मरीज के परिजनों की तरफ से शिकायत नहीं मिली है. पुलिस ने बताया कि 62 साल की महिला मरीज की मौत के बाद सुबह परिजनों ने हंगामा किया था, लेकिन अभी तक इसकी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.
Video from Delhi’s Apollo Hospital. Listen In to the details below in my news break https://t.co/7mS686ACZB pic.twitter.com/P6Vpwcq5dz
— Sneha Mordani (@snehamordani) April 27, 2021
WATCH: Shocking video of altercation emerges from Apollo hospital in Delhi.
— Prashant Kumar (@scribe_prashant) April 27, 2021
Angry relatives of a lady and hospital staff got into a fight following the death of a 62-year-old woman who couldn’t get a bed despite all efforts by the family.
No police complaint lodged as yet. pic.twitter.com/du8ShiY6Ve