कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ में भी सावधानी बरतने की अपील…. टी एस सिंहदेव ने ट्वीट कर कही यह बात…

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर। पड़ोसी प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने और छत्तीसगढ़ में भी लगातार मामले सामने आने के बाद अब छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने एक ट्वीट कर कहा कि हम इस युद्ध को एक साथ मिलकर जीतेंगे। उन्होंने प्रदेश के लोगों से सावधानियों का पालन करने की अपील की है।

जैसा कि मालूम है कि छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं। छत्तीसगढ़ के नजदीकी महाराष्ट्र राज्य के शहर नागपुर में लॉक डाउन लागू कर दिया गया है। इसी तरह छत्तीसगढ़ में भी प्रतिदिन सामने आ रहे मामलों की संख्या भी बढ़ रही है। बीते मंगलवार को प्रदेश में नए संक्रमित मामलों की संख्या 800 से पार हो गई। इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ में भी कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने एक ट्वीट में कहा कि छत्तीसगढ़ में टीकाकरण कार्यक्रम ताकत से आगे बढ़ रहा है। लेकिन यह समय नहीं है जब हम अपनी सुरक्षा को छोड़ दें। उन्होंने यह भी लिखा कि मैं राज्य के नागरिकों से अत्यंत गंभीरता और सम्मान के साथ सावधानियों का पालन करने की अपील करता हूं । हम इस युद्ध को एक साथ मिलकर जीतेंगे।

close