क्लीनटेक इनोवेशन चैलेंज के लिए 31 मई तक कर सकते हैं आवेदन

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर-नॉर्दर्न कोल फील्ड लिमिटेड आईआईटी (बीएचयू) और इंक्यूबेशन सेंटर “बी इनक्यूब” के साथ मिलकर संयुक्त तत्वावधान में क्लीनटेक इनोवेशन चैलेंज 2022 रखा गया है। यह क्लीनटेक इनोवेशन चैलेंज  पहल स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में नवाचारों में तेजी लाने तथा खनन संबंधी समस्याओं के दीर्घकालीन समाधान खोजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस वर्चुअल चैलेंज के माध्यम से जिन नवाचारी उत्पादों व समाधानों को प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है उसमें खदान में भारी मशीनों की टक्कर को रोकने के लिए स्वचालित प्रणाली, खुली खदान में कुशल यातायात प्रणाली, मशीनों के रखरखाव पर निगरानी से संबन्धित प्रणाली, सुरक्षित संचालन प्रक्रिया, ड्रैग लाइन एप्लीकेशन, खदानों में गर्मियों के दौरान पानी के समुचित उपयोग, अधिभार के सही उपयोग, ड्रैगलाइन व अन्य खनन संबंधी बुनियादी ढांचे की संरचना के निरीक्षण के लिए केज ड्रोन, ड्रोन बॉल का विकास, सीएचपी के लिए इंटेलिजेंट फायर, हीट डिटेक्शन एंड मॉनिटरिंग सिस्टम, सहित अन्य प्रमुख हैं।

इसके तहत कोयला खदान क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, आजीविका उपार्जन के अवसरों में वृद्धि हेतु कार्य करने के इच्छुक स्टार्टअप्स से 31 मई तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उद्योगों और संस्थानों के संबंधों को मजबूत करने और कोल फील्ड में इनोवेशन को बढ़ावा देने के मकसद से शुरू किया गया है। चयनित प्रतिभागियों को उनके स्टार्टअप्स के लिए सीड फंडिंग और फाइनेंशियल सपोर्ट करने के साथ ही स्टार्टअप आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव मदद की जाएगी। प्रतिभागियों को एनसीएल आईआईटी (बीएचयू) या संबद्ध संस्थानों में इन्क्यूबेशन भी दिलवाया जाएगा। छत्तीसगढ़ के लिए बिलासपुर में स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित “बी इनक्यूब” का चयन इन्क्यूबेशन सेन्टर के तौर पर किया गया है। प्रतिभागी वेबसाइट www. ctic.in पर आवेदन कर सकते हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close