संजय कुमार जायसवाल बनाये गये हाईकोर्ट के नये रजिस्ट्रार जनरल

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल पद पर संजय कुमार जायसवाल की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा रजिस्ट्रार कार्यालय में चार और कार्यभार बदले गये हैं।वर्तमान रजिस्ट्रार जनरल दीपक कुमार तिवारी की हाईकोर्ट जज के लिये कॉलेजियम द्वारा अनुशंसा की जा चुकी है। उनका हाईकोर्ट जज पद पर नियुक्ति संबंधी आदेश शीघ्र जारी होने की संभावना है। इसे देखते हुए आज हाईकोर्ट के कार्यकारी चीफ जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा की अनुमति से जारी एक आदेश के तहत उच्च न्यायिक सेवा के अधिकारी जायसवाल को नया रजिस्ट्रार जनरल बनाया गया है। वे स्थापना में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी का पद भी संभालेंगे। इस समय वे हाईकोर्ट में ही रजिस्ट्रार (सतर्कता) का पद संभाल रहे हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसी आदेश में रजिस्ट्रार (चयन और नियुक्ति) के पद पर कार्यरत संतोष शर्मा, उच्च न्यायिक सेवा को को रजिस्ट्रार (सतर्कता) पद पर नियुक्त किया गया है। रजिस्ट्रार (न्यायिक) योगेश पारीक को रजिस्ट्रार चयन एवं नियुक्ति का पदभार सौंपा गया है। वे मध्यस्थता मामलों का अतिरिक्त प्रभार भी देखेंगे। अतिरिक्त रजिस्ट्रार (न्यायिक) संतोष कुमार तिवारी अब रजिस्ट्रार न्यायिक के रूप में पद संभालेंगे। छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक अकादमी के अतिरिक्त निदेशक नीरज शर्मा को अतिरिक्त रजिस्ट्रार (न्यायिक) नियुक्त किया गया है। इसके अलावा वे रजिस्ट्रार (वर्गीकरण) का अतिरिक्त प्रभार भी देखेंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close