छत्तीसगढ़ में रिक्त नोटरी के पदों पर नियुक्ति के लिए प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग अध्यक्ष संदीप दुबे ने विधि मंत्री से की मांग

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर/बिलासपुर-प्रदेश में 500 नोटरी के पद रिक्त है ,जिसमे रायपुर में 42,बलौदाबाजार में 26,गरियाबंद 11,महासमुंद20,धमतरी15,दुर्ग 34,बेमेतरा 16 ,बालोद 16,राजनांदगांव30,कबीरधाम16,बिलासपुर39,मुंगेली14,जांजगीर 32,करब 24,रायगढ़ 29,बस्तर16,कोंडागांव11,उत्तर बस्तर14,साउथ बस्तर 5,सुकमा 5 ,बीजापुर 5,नारायणपुर 3 सरगुजा 16,बलरामपुर 16,सूरजपुर 15,कोरिया 13,जशपुर 17 है,परन्तु 11 माह पहिले मो अकबर विधि मंत्री के प्रयासों से सभी जिलों को विधि विभाग द्वारा पत्र लिखकर आवेदन मंगवाए गए थे,लेकिन सिर्फ 2-3 जिलो में ही प्रक्रिया आरम्भ हो पाई.फिर कोरोना की वजह से नियुक्ति में साक्षात्कार रुक गया. CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने यहां क्लिक कीजिए व रहे देश प्रदेश की खबरों से अपडेट

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रदेश कांग्रेस विधि अध्यक्ष संदीप दुबे के लगातार मांग से ,विधि मंत्री ने साक्षात्कार आरम्भ किया. तब यह जानकारी पूरे प्रदेश से वकीलों द्वारा दी जा रही है कि रायपुर,धमतरी को छोड़कर वह के कलेक्टर एवं जिला न्यायाधीश ने प्रक्रिया ही आरम्भ नही की है .जबकि मो अकबर विधि मंत्री ने शीघ्र प्रक्रिया आरम्भ करने पत्र कलेक्टर को लिखा है.फिर भी अब तक 500 पद में से 400 पद की प्रक्रिया आरम्भ नही होने से वकीलों में निराशा है.इन बातों को गौर करते हुए, प्रदेश विधि काँग्रेस के अध्यक्ष संदीप दुबे ने मंत्री मो अकबर को पत्र लिखकर जिलाधीश एवं जिला न्यायाधीश को खाली पदों को भरने की प्रक्रिया आरम्भ करने का निवेदन किया है।

close