हमार छ्त्तीसगढ़
स्पेशल एजुकेटर भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति आदेश जारी

उत्तर बस्तर कांकेर :- जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा ने जानकारी दी है कि जिले में समावेशी शिक्षा के अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु विकासखण्ड स्तर पर समावेशी शिक्षा के सफल संचालन एवं उनके गतिविधियों के बेहतर क्रियान्वयन हेतु स्पेशल एजुकेटर पद पर अस्थाई संविदा नियुक्ति के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन कर नियुक्ति आदेश जारी किया गया है।
चयनित अभ्यर्थियों में सूची का अवलोकन जिले के वेबसाइड www.kanker.gov.in में किया जा सकता है। चयनित अभ्यर्थियों को 25 मार्च तक जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा माध्यमिक जिला कार्यालय कांकेर में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।