प्रायवेट स्कूलों की मनमानी..लोयोला प्रबंधन और अभिभावक आमने-सामने.. विभागीय बीच बचाव से परीक्षा निरस्त

BHASKAR MISHRA
4 Min Read
फाइल फोटो
बिलासपुर— लोयोला स्कूल में अभिभावकों और प्रबंधन के बीच आफलाइन परीक्षा आयोजन को लेकर टकराव की स्थिति को देखते हुए  जिला शिक्षा विभाग ने आफलाइन परीक्षा पर रोक लगा दिया है। पत्र जारी कर जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि आनलाइन परीक्षा आयोजन की स्थिति में परेशानी की सूरत में आफलाइन परीक्षा आयोजन के लिए कार्यालय से अनुमोदन जरूरी है। 
       
                  शुक्रवार को लोयोला स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों के बीच आफलाइन परीक्षा को लेकर विवाद हो गया। मामला हाथापायी तक पहुंच गया। आनन फानन में स्कूल प्रबंधन को 9 और 11 वीं की आफलाइन परीक्षा को निरस्त करना पड़ा है। मामले की जानकारी के बाद जिला शिक्षा कार्यालय ने पत्र जारी कर आफलाइन परीक्षा आयोजन पर रोक लगा दिया है।
 
       बता्ते चलें कि कोविड 19 महामारी के मद्देनजर राज्य शासन ने अभिभावकों की सहमति के बाद ही 9 वीं और 11 वीं कक्षाओं की परीक्षा आफलाइन कराने का निर्देश दिया। शासन के निर्देश पर जिला शिक्षा विभाग ने भी कोविड 19 के मद्देनजर सहमति के बाद ही स्कूलों को आफलाइन परीक्षा आय़ोजित करने को कहा। बावजूद इसके प्रायवेट स्थाएं मोटी फीस के चक्कर में बच्चों की जिन्दगी को खतरे में डालने बाज नहीं आ रहे हैं। शासन के निर्देशों को दरकिनार करते हुए आफलाइन परीक्षा का टेबल जारी कर दिया। साथ ही परीक्षा में शामिल नहीं होने की सूरत में छात्रों को अनुपस्थित मानकर परिणाम का एलान करने का आदेश दिया है।
           
                 शुक्रवार को लोयोला स्कूल प्रबंधन ने राज्य शासन और जिला विभाग के आदेश को नजरअंदाज करते हुए 9 और 11 वीं की परीक्षा आफलाइन लेने का एलान किया। शुक्रवार को कक्षा 9 वीं के छात्र परीक्षा देने भी पहुंचे। अभिभावकों  ने जमकर विरोध किया। विरोध इतना बढ़ गया कि प्रबंधन और अभिभावकों के बीच हाथापायी की नौबत आ गयी। 
 
         अभिभावकों ने स्कूल स्कूल प्रबंधन के फरमान का विरोध करते हुए कहा कि शासन का स्पष्ट निर्देश है कि सहमति के बाद ही आफलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाए। लोयोला स्कूल प्रबंधन ने सहमति लेना उचित नहीं समझा। जबकि कोरोना संक्रमण का दूसरा दौर शुरू हो चुका है। इसके अलावा लोयोला प्रबंधन ने परीक्षा के दौरान छात्रों के संक्रमित होने पर जिम्मेदारी लेने से भी इंकार किया है। 
 
                     विवाद की आग जिला शिक्षा विभाग तक पहुंची। आनन फानन में जिला शिक्षा कार्यालय ने आफलाइन परीक्षा आयोजन को तत्काल निरस्त करने को कहा। तब कही जाकर मामला शांत हुआ। 
 
                                  मामले में जिला शिक्षा अधिकारी अशोक भार्गव ने बताया कि विवाद की जानकारी मिलने के बाद हमने आफलाइन परीक्षा बन्द करने का मौखिक आदेश दिया है। एक पत्र जारी कर लोयोला प्रबंधन समेत अन्य स्कूलों को बताया है कि कोविड संक्रमण की लगातार जानकारी मिल रही है। इसलिए कक्षा 9 वीं और 11 वीं की आफलाइन परीक्षा का आयोजन संभव नहीं है। यदि कोई संस्थान नलाइन परीक्षा कर पाने में सक्षम नहीं है तो स्कूल प्रबंधन को आफलाइन परीक्षा के लिए अलग से अनुमति लेना होगा। 
      
         अशोक भार्गव ने बताया कि फिलहाल लोयोला स्कूल ने आफलाइन परीक्षा निरस्त कर दिया है।  नई तारीख का एलान जल्द ही किया जाएगा। 
close