राखी बंधवाने छुट्टी लेकर आए सेना के सूबेदार की सडक दुर्घटना में मौत

भरतपुर-राजस्थान के भरतपुर में पांच बहनों से राखी बंधवाने के लिए एक महीने की छुट्टी लेकर गाव आये सेना के एक सूबेदार की सडक दुर्घटना में मौत हो गई।अरुणाचल प्रदेश में 21 राजपूत बटालियन में तैनात 35 वर्षिय सूबेदार लेखराज चिकसाना थाना इलाके के दारापुर खुर्द गाव के निवासी थे। बताया गया है कि करीब एक सप्ताह पहले ही छुट्टियों पर गाव आया सूबेदार लेखराज दोपहर एटीएम से रुपए निकालने के लिए अपने घर से बाइक पर निकला था लेकिन गांव से बाहर पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे एक लोडिंग टेम्पो ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। घटना में लेखराज की मौके पर ही मौत हो गई।