Google search engine

अरपा में नहाने उतरे दो सगे भाई …… डूबने लगे …. एक को बचा लिया गया …. दूसरे की तलाश जारी …..

arpa puttan 1बिलासपुर । अरपा नदी में रविवार की सुबह एक बच्चे के बहने की खबर मिल रही है। यह घटना कुदुदंड तुलजा भवानी मंदिर से लगे अरपा किनारे की बताई जा रही है। जहां ईद मनाने कटघोरा से अपने मामा के घर कुदुदंड आए दो सगे भाई अरपा में नहाने उतरे थे  और दोनों गहरे पानी में डूबने लगे। जिनमें से एक बच्चे को बचा लिया गया । जबकि गहराई में बह गए दूसरे बच्चे की तलाश की जा रही है।

Join WhatsApp Group Join Now

मिली जानकारी के मुताबिक 10 साल का रेहान अपने 7 साल के छोटे भाई तौफीक के साथ कटघोरा से बिलासपुर आया था । दोनों बाई कुदुदंड में रहने वाले अपने मामा घर ईद मनाने आए थे। रविवार की सुबह दोनों भाई गार्डन जाने के लिए घर से निकले । लेकिन इस बीच तुलजा भवानी मंदिर के पास से अरपा में नहाने चले गए। पानी में उतरने के बाद दोनों गहरे पानी में चले गए। और डूबने लगे। दोनों को डूबते देखकर आस-पास के लोग दौड़े और किसी तरह रेहान को बचाकर बाहर निकाला। लेकिन छोटा भाई तौफीक गहरे पानी में डूब गया।

खबर लिखे जाने तक तौफीक का पता नहीं चला है। सिविल लाइन पुलिस मौके परपहुंची है और गोताखोरों की मदद से  बच्चे की तलाश की जा रही है।

close
Share to...