सबके घरों में उज़ाला करने वाले बिजली कर्मचारी – अधिकारी दिवाली में हुए मायूस, एरियर्स / बोनस नहीं मिलने से फ़ीकी रही दिवाली, 8 नवंबर को करेंगे आमसभा

Chief Editor
3 Min Read
chhattisgarh,news,cg news,hindi news,सरकारी ,दफ्तर, निगम, मंडलों,हजारों कर्मचारियों , नियमित, मांग ,राजधानी ,धरना प्रदर्शन,शिक्षक पंचायत,बस्तर,शिक्षामंत्री.धरना प्रदर्शन,शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा,प्रान्तीय संचालक विकास सिंह राजपूत,नवीन शिक्षाकर्मी संघ,प्रदेशाध्यक्ष व शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा

रायपुर । छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बोनस/अनुग्रह राशि के साथ ही पारितोषिक स्वरूप कम से कम दस हज़ार रुपए प्रोत्साहन राशि और माह अक्टूबर के वेतन के साथ 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता एरिअर्स सहित प्रदान नहीं किया गया है। जिससे दिन-रात मेहनत कर दूसरों के घरों में उज़ाला करने वाले कर्मचारी/अधिकारी आहत हैं। इसे लेकर छत्तीसगढ़ विद्युत कर्मचारी संघ ( महासंघ ) की ओर से आठ नवंबर को डंगनिया मुख़्यालय के सामने आमसभा कर ज्ञापन सौंपा जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

     इस संबंध में महाप्रबंधक, (मा.सं.) छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर होल्डिंग कं. लिमिटेड डंगनिया, रायपुर को प्रेषित पत्र मे कहा गया है कि भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी महासंघ द्वारा पत्रों के माध्यम से पॉवर कंपनीज् में कार्यरत नियमित/बाह्य स्त्रौत/संविदा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बोनस/अनुग्रह राशि के साथ ही पारितोषिक स्वरूप कम से कम दस हज़ार रुपए  प्रोत्साहन राशि एवं माह अक्टूबर के वेतन के साथ 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता एरिअर्स सहित दिपावली पूर्व प्रदान करने लिखा गया था । परंतु विगत वर्ष में पॉवर कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारी स्वयं एवं अपने परिवार की जान की परवाह किये बिना ही कोरोना काल में प्रदेश के करोड़ों परिवार के घरों में रोशनी करने में तत्पर रहे । जिससे कि पॉवर कंपनी एवं प्रदेश की आन, बान एवं शान बरकरार रहे । परंतु छत्तीसगढ़ के इतिहास में यह पहला अवसर होगा कि पावर कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के घरों में बिना बोनस/अनुग्रह राशि के मायूसी का अंधेरा छा गया है ।

 पॉवर कंपनी प्रबंधन द्वारा कंपनी में कार्यरत नियमित/बाह्य स्त्रौत/संविदा अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भावनाओं के प्रति संवेदनहीनतापूर्ण लिये गये इस प्रकार के निर्णय से आहत होने के कारण महासंघ द्वारा 8  नवंबर को शाम 5.30 बजे डंगनिया मुख्यालय में आमसभा करते हुए महासंघ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा अध्यक्ष को ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा ।

छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी महासंघ के महामंत्री हरीश कुमार चैहान की ओर से प्रेषित इस पत्र की प्रतिल अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनीज लिमिटेड, प्रबंध निदेशक, छ.ग.स्टेट पॉवर  होल्डिंग/जनरेशन/ट्रांसमिशन/डिस्ट्रिब्युशन  कं लि., महाप्रबंधक(मा.सं.), छ.ग.स्टे.पावर जनरेशन /ट्रांसमिशन/ डिस्ट्रिब्युशन कं.लि. और उपमहाप्रबंधक (औ.सं.), छ.स्टे.पॉ.हो.कं.लिमि., रायपुर  को भी भेजी गई है।।

close