सरकारी सीमेन्ट चोरी मामले में गिरफ्तार ..न्यायिक रिमाण्ड पर तीनों को भेजा गया

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—- बेलगहना पुलिस ने सरकारी सीमेन्ट चोरी करने वाले तीन आरोपियों को धर दबोचा है। पकड़े तीनों आरोपियों में दो बेलगहना और एक बिलासपुर का रहने  वाला है। तीनों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                     बेलगहना रेलवे अण्डब्रिज निर्माण कार्य का मुंशी रामायण कौशिक ने चौकी पहुंचकर बताया कि 17 और 18 की दरमियानी रात्रि किसी ने 23 बोरी सीमेन्ट को पार कर दिया है। सीमेन्ट का उपयोग रेलवे अण्डरब्रिज निर्माण किया जाना है।

          शिकायत के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। इसी दौरान मुखबीर से जानकारी मिली कि बतायी गयी तारीख की रात्रि को शक्ति बहरा के कुछ लड़के रात्रि में मोटरसायकल से सीमेन्ट ले जाते हुए देखे गये।

                 जानकारी के बाद बेलगहना पुलिस संदेेही जितेन्द्र रात्रे, चन्द्रपाल रात्रे और अविनाश रात्रे को पकड़ कर पूछताछ की। आरोपियों के घर से डबल बुल वाला सीमे्ट भी जब्त किया गया।  आरोपियों ने सीमेन्ट चोरी करना भी कबूल किया।

           पुलिस के अनुसार जीतेन्द्र रात्रे और चन्द्रपाल रात्रे बेलगहना के रहने वाले है। जबकि अविनाश रात्रे कुम्हारपारा राजीवगाधी चौक के पास बिलासपुर का रहने वाला है। तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 का अपराध दर्ज किया गया। तीनों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है।

TAGGED:
close