जेटली का पलटवार- कांग्रेस बस बना सकती है मजाक

Arun Jaitley, Rafael Deal, Rahul Gandhi, Supreme Court,

Arun_Jaitleyनईदिल्ली।राफेल डील पर चल रहे विवाद के बीच, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस ‘विकास’ का सिर्फ मज़ाक बना सकती है।वित्त मंत्री का यह बयान कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पीएम मोदी पर लगाए उस आरोप के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी ने फाइटर जेट डील पर अपने तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर समेत बिना किसी से विचार किए डील फाइनल कर ली थी।

Join WhatsApp Group Join Now

अरुण जेटली ने इस बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘चुनावों के दौरान कांग्रेस ने अपनी रणनीति और योजना कई बार बदली है। ‘विकास विरोधी’ कांग्रेस ने हमेशा ‘विकास’ शब्द का मज़ाक बनाया है और इसके अलावा कुछ नहीं किया और वो (कांग्रेस) ऐसा ही सोचते हैं।’गुजरात चुनाव के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा है, ‘गुजरात देश का एक महत्वपूर्ण राज्य है और जबसे हम सत्ता में है, राज्य का ट्रैक रिकॉर्ड शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर और अर्बन डेवलपमेंट के क्षेत्र में बढ़ा है।’

इसके आगे कांग्रेस पर निशाना साधते हुए जेटली ने कहा कि देश की पुरानी पार्टी इस चुनाव को जीतने के लिए समाज को विभाजित कर रही थी। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस जो कि पहले ही अराजकता झेल चुकी है, इस चुनाव को जीतने के लिए समाज को विभाजित कर रही है।’

बता दें कि 182 सीटों वाले गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में होने है। पहला चुनाव 9 दिसंबर को जबकि दूसरे चरण का चुनाव 14 दिसंबर को होगा। वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी इसी दिन हिमाचल प्रदेश चुनाव की मतगणना भी की जाएगी।

close