बलरामपुर DFO कार्यालय के लिए अरुण केशरी सांसद प्रतिनिधि नियुक्त

Shri Mi
2 Min Read

रामानुजगंज (पृथ्वीलाल केशरी) केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सरगुजा सांसद श्रीमती रेणुका सिंह जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार निर्माण भवन,नई दिल्ली ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के बलरामपुर रामानुजगंज जिले के वन मंडल अधिकारी बलरामपुर के लिए सांसद प्रतिनिधि के रूप में अरूण कुमार केशरी को नियुक्त किया गया है। उन्होंने अपने जारी नियुक्ति पत्र में कहां है कि मण्डल अन्तर्गत वन विभाग के समस्त प्रकार के बैठकों में उपस्थिति होने हेतु एवं विभागीय गतिविधियो में भाग लेने हेतु मेरे अनुपस्थिति में सामाजिक कार्यकर्ता अरूण कुमार केशरी को विभागों से समन्वय व सूचना आदान-प्रदान करने के लिए प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है। नियुक्ति कि प्रतिलिपि वन संरक्षक सरगुजा वन वृत्त अंबिकापुर एवं कलेक्टर बलरामपुर को प्रेषित किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ तक का राजनीति सफर

अरुण कुमार केसरी मध्यप्रदेश शासन काल से ही राजनीति में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते चले आ रहे हैं,वर्ष 1978-79 में भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रामानुजगंज का दायित्व वर्ष 1990 तक संभालते हुए 1991 में पुनः भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला सरगुजा के उपाध्यक्ष पद पर आसीन रहते हुए वर्ष 1992 में उत्तर प्रदेश के अयोध्या धाम में बाबरी मस्जिद के ढांचा गिराने के समय शामिल होने पर इन्होंने गिरफ्तारी दी। जिसके लिए इनको पार्टी एवं समाज की ओर से सम्मानित भी किया जा चुका है। वहीं 1995 में रामानुजगंज पाल विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामविचार नेताम का प्रतिनिधि भी रह चुके हैं। इसके साथ ही संयुक्त जिला में कार्य समिति मेंबर एवं व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य का सदस्य रह चुके हैं। वर्ष 2006 से नंदकुमार साय स्व. मुरारी लाल सिंह,कमलभान सिंह मरावी एवं श्रीमती रेणुका सिंह सांसदों के प्रतिनिधि रहकर पार्टी के लिए कई सेवाएं देते चले आ रहे हैं। वर्ष 2016 में बलरामपुर रामानुजगंज जिले के व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पद पर अपना दायित्व निभा चुके हैं वही वर्तमान में जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में भारतीय जनता पार्टी के नए गठन में इन्हें जिला मंत्री के पद का दायित्व सौंपा गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close