हर मोर्चे में विफल राज्य सरकार को हटाने सडक़ से संसद तक लड़ेगी BJP-अरुण साव


भिलाई नगर। राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश की जनता के हर वर्ग को ठगा गया है, जन घोषणा पत्र में किए गए एक भी वायदे को पूरा कर पाने में कांग्रेस की प्रदेश सरकार असफल रही है। जनता के हक की लड़ाई को सडक़ से संसद तक प्रदेश भाजपा द्वारा लड़ेगी-उपरोक्त बातें आज दुर्ग सर्किट हाउस में पहुंचे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव के द्वारा पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही गईं।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि भाजपा ने 15 साल के कार्यकाल में पूरी तरह से नक्सलवाद को नियंत्रित किया था। सरगुजा में क्या स्थिति थी, सरगुजा में पूरी तरह से नक्सलवाद समाप्त हुआ। बस्तर में भी बहुत पीछे धकेल चुके थे। राज्य सरकार न केवल नक्सलवाद के मामले में बल्कि आज जिस प्रकार से अपराधिक घटनाएं हो रही है, चाकूबाजी की घटनाएं हो रही हैं, बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं राज्य सरकार कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रित करने में पूरी तरह से फेल साबित हुई है। वैसे तो यह राज्य सरकार हर मोर्चे में विफल हुई है।
आज जिस प्रकार से पूरे प्रदेश में हर वर्ग के शासकीय अधिकारी कर्मचारी मनरेगा के कर्मचारी आंगनबाड़ी के कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले विगत एक सप्ताह से महंगाई भत्ते को लेकर लाखों आंदोलित हैं, जहां पड़ोसी राज्य 34 फीसदी महंगाई भत्ता दे रहा है वहीं छत्तीसगढ़ में इस जायज मांग को पूरा करने से प्रदेश सरकार ने इंकार कर दिया है। आंदोलित सभी शासकीय कर्मचारी प्रदेश सरकार के द्वारा जन घोषणा पत्र में किए गए वादों को लेकर के आंदोलन कर रहे हैं।
24 अगस्त को राजधानी में आंदोलन भारतीय जनता पार्टी के द्वारा हुआ यह बताता है कि छत्तीसगढ़ की जनता में इस सरकार के लिए कितना आक्रोश है। इस सरकार ने जो काम की है, उसके कारण छत्तीसगढ़ की जनता इस सरकार से छुटकारा चाहती है कि जितना जल्दी सरकार से छुटकारा मिले भारतीय जनता पार्टी सडक़ से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेगी जनता की आवाज मिलेगी जनता के मुद्दों को लेकर आएंगे और जनता का विश्वास अर्जित कर के 2023 में कमल खिलाएंगे।
छत्तीसगढ़ में शराब की नदियां बह रही हैं, नशे के सौदागर जिस प्रकार से काम कर रहे हैं और सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है, जनता को धोखा देने का ठगने का काम इस सरकार ने किया है किसानों को ठगा, नौजवानों को ठगा, महिलाओं को ठगा बुजुर्गों को ठगा युवाओं को ठगा, आज छत्तीसगढ़ को कर्ज में डुबोने का काम छत्तीसगढ़ के भविष्य को खराब करने का काम नौजवानों के भविष्य को खराब करने का काम भी सरकार कर रही है और इसलिए छत्तीसगढ़ की जनता में सरकार के प्रति आक्रोश और भारतीय जनता पार्टी जनता के मुद्दों को लेकर आगे बढ़ेगी जनता का विश्वास अर्जित करेगी।
आज छत्तीसगढ़ की जनता इस बात को महसूस कर रही है कि छत्तीसगढ़ का भविष्य केवल भारतीय जनता पार्टी के हाथों में सुरक्षित है जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप सडक़ से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेंगे 2023 में कमल खिलाएंगे और छत्तीसगढ़ के विकास के लिए सिलसिला प्रारंभ हुआ था उसे आगे बढ़ाएं।15 सालों में जो छत्तीसगढ़ का सर्वांगीण विकास हुआ छत्तीसगढ़ में स्कूल, अस्पताल से लेकर सडक़ें जिस प्रकार से बनी और लोगों की मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति हुए छत्तीसगढ़ विकास की दिशा में आगे बढ़ा हर वर्ग गरीब का कल्याण किया युवाओं के हित में काम किया भारतीय जनता पार्टी उन मुद्दों को लेकर आगे बढ़ेगी छत्तीसगढ़ के विकास का जो रास्ता प्रारंभ हुआ था। उसे आगे बढ़ाने का काम करेंगे। छत्तीसगढ़ का निर्माण पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई ने किया था। छत्तीसगढ़ के विकास के लिए छत्तीसगढ़ में अशिक्षा समाप्त करने के लिए, भूखमरी समाप्त करने के लिए छत्तीसगढ़ को विकास की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए अटलजी के सपनों का छत्तीसगढ़ बनाने के लिए हम काम करेंगे।