संपर्क अभियान में हुआ अरुण साव का स्वागत,PM के 9 वर्ष के कार्यकाल की हुई चर्चा

Shri Mi
2 Min Read

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार के 9 वर्षों का कार्यकाल बेमिसाल उपलब्धियों वाला रहा है। श्री साव मोदी-सरकार के स्वर्णिम 9 वर्ष पूर्ण होने पर पार्टी द्वारा आहूत विशेष महासम्पर्क अभियान के तहत शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक के वरिष्ठ स्वयंसेवक मोहनलाल मोयल, डॉ. रोहित मिश्रा, आशीष साहू और शहीद मेजर सत्यप्रदीप दत्ता के परिजनों से भेंटकर भाजपा की केन्द्र सरकार के विकास कार्यों से अवगत कराया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साव ने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री मोदी ने वैश्विक मंच भारत को उस ऊँचाई पर पहुंचा दिया है कि दुनिया अब भारत का नेतृत्व चाह रही है। यह देश में सकारात्मक परिवर्तन आया है।

इसीलिए प्रधानमंत्री श्री मोदी का हाथ मजबूत करने में हर एक देशभक्त का योगदान होना चाहिए। इसके लिए प्रत्येक नागरिक अपना मत भाजपा के पक्ष में देने के साथ-ही-साथ अपने परिजनों, रिश्तेदारों, मित्रों-शुभचिंतकों, सबसे प्रधानमंत्री श्री मोदी का हाथ मजबूत करने का आग्रह करना चाहिए।

श्री साव ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ को भी बचाने की जरूरत है। प्रदेश का नागरिक होने के नाते हमें इस दृष्टि विचार करना चाहिए कि छत्तीसगढ़ के हितों की रक्षा किस प्रकार की जा सकती है? श्री साव ने कहा कि छत्तीसगढ़िया का ढिंढोरा पीटने वालों का बिहार, दिल्ली, पंजाब के नेताओं को राज्यसभा का सांसद बनाकर भेजते समय यह छत्तीसगढ़ प्रेम कहां लुप्त हो गया था। छत्तीसगढ़िया का दिखावा करने के बजाय छत्तीसगढ़ महतारी के बेटे बेटियों को राज्यसभा में भेजा जाता तो संसद में छत्तीसगढ़ की आवाज गूंजती।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साव ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के घोटालों-भ्रष्टाचार के मद्देनजर भी कटाक्ष किया और कहा कि देश-दुनिया में इससे छत्तीसगढ़ बदनाम हुआ है। इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव छत्तीसगढ़ को बचाने का चुनाव है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close