अरूण साव ने की..300 छात्र छात्राओं की पैरवी..कौशल विकास मंत्री का आश्वासन..गंभीरता से करेंगे विचार

BHASKAR MISHRA
बिलासपुर— आई.टी.आई की मुख्य परीक्षा से वंचित लगभग 300 छात्र-छात्राओं की मांग को लेकर सांसद अरूण साव ने कौशल विकास मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय से मुलाकात की है। सांसद अरूण साव ने कौशल विकास मंत्री ने मांग रखते हुए कहा कि परीक्षा से वंचित छात्र छात्राओं को एक और अवसर दिया जाए। ताकि छात्र छात्राओं का एक साल बरबाद होने बच जाए।
 
         जानकारी हो कि 10 मार्च को आई.टी.आई की मुख्य परीक्षा की सूचना संस्थाओं को 8 मार्च को अचानक दी गयी। जिसके कारण छात्र-छात्राओं की परीक्षा की सूचना समय पर प्राप्त नहीं हो पायी। इसके चलते छात्र छात्राओं को परीक्षा से वंचित होना पड़ा है।  ऐसे 300 छात्र गौरेला पेण्ड्रा मरवाही और बिलासपुर के हैं।
 
                छात्र-छात्राओं ने इसके लिए जुलूस निकालकर ज्ञापन भी सौंपा था। मामले को संज्ञान में लेते हुए सांसद अरूण साव ने कौशल विकास मंत्री डॉ.महेन्द्र नाथ पाण्डेय से मिलकर परीक्षा से वंचित सभी छात्र-छात्राओं को एक अवसर दिए जाने की मांग की है।
 
 सांसद अरूण साव ने बताया कि कौशल विकास मंत्री ने छात्र छात्राओं की समस्या को गंभीरता से लिया है। साथ ही उन्होंने जल्द ही गंभीरता से विचार कर कार्यवाही की बात कही है।
close