होली आते ही गुंडे बदमाशो की शामत,पुलिस की कॉम्बो गश्त में तीन दर्जन आरोपी गिरफ्तार,150 को चेतावनी

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में बीती रात कांबिंग गश्त किया गया जिसमें गस्त के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले व्यक्तियों पर कुल 10 प्रकरणों में 10 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई गश्त के दौरान पुलिस टीम के द्वारा स्थाई वारंटी, गिरफ्तारी वारंटी तथा अलग अलग थानों के विभिन्न मामलों में फरार आरोपियों सहित 30 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । पकड़े गए आरोपियों में कुछ साधारण मामलों के आरोपी तथा अन्य गंभीर मामलों के फरार आरोपी शामिल है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके साथ पुलिस पार्टी द्वारा रात में संदिग्ध हालत में घूमने वाले व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही हुई।विभिन्न थाना क्षेत्रों के लगभग 69निगरानी बदमाश 90गुंडा बदमाशो की भी रात्रि में चेकिंग की गई और उन्हें आपराधिक असामाजिक कार्यो से दूर रहने की हिदायत दी गई । इस तरह बिलासपुर पुलिस द्वारा कॉम्बिंग गश्त के दौरान विभिन्न मामलों में लगभग 30 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई ।और 150 से अधिक निगरानी गुंडा बदमाशो को आगामी होली त्योहार के समय शांति बनाये रखने की चेतावनी दी गई तथा कोई भी अपराध करने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने समझाइश दिया गया ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close