असदुद्दीन ओवैसी की अपील, हाइड्रा के तहत हो रही कार्रवाई पर ध्यान दे सरकार
हैदराबाद, 25 अगस्त (आईएएनएस)। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में सरकारी एजेंसी हाइड्रा के तहत अवैध निर्माणों पर चलाए जा रहे बुलडोजर को लेकर हैदराबाद सांसद एवं एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को अपनी प्रतिक्रिया दी।
असदुद्दीन ओवैसी ने हाइड्रा मीशन को लेकर कहा, हमारे कॉर्पोरेटर्स ने मेयर और कमिश्नर को बताया है कि हाइड्रा को लेकर कोई लीगल प्रोसेस नहीं है, वो पब्लिक डोमेन में है।
उन्होंने बताया कि जीएचएमसी का जो ऑफिस है, वहां पर एक वॉटर फॉल था। नेकलेस रोड एफटीएल पर है, आप उसको भी तोड़ेंगे क्या? इन सारी समस्याओं को लेकर हमने चीफ सेक्रेटरी और मेयर से बात की है। अब सरकार को इसपर ध्यान देना चाहिए।
बता दें कि हैदराबाद में एक नई सरकारी एजेंसी अपने कामकाज को लेकर जो काफी चर्चा में है। इस एजेंसी का नाम हैदराबाद आपदा प्रबंधन और संपत्ति संरक्षण एजेंसी है। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी द्वारा हाइड्रा की स्थापना की गई है। जिसका काम अवैध रूप से कब्जा की गई सरकारी जमीन को वापस पाना, शहर के तालाबों की रक्षा करना और मानवीय और शहरी आपदाओं के खिलाफ एक सुरक्षा कवच के रूप में काम करना है।
इससे पहले 18 अगस्त को तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में मिशन हाइड्रा के तहत अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई हुई थी। इस अभियान के तहत गंडीपेट तालाब के फुल टैंक लेवल का निरीक्षण किया गया और पाया गया कि बफर जोन के भीतर कई इमारतें बनाई गई थीं, जो पर्यावरण नियमों का उल्लंघन कर रही थीं।
इनमें कई अवैध रूप से निर्मित अपार्टमेंट भी शामिल थे। ये निर्माण भूमि उपयोग मानदंडों का उल्लंघन करते पाए गए। कई शिकायतें मिलने के बाद हाइड्रा कमिश्नर रंगनाथ ने कार्रवाई करते हुए पुलिस की भारी उपस्थिति के बीच, विध्वंस टीमों ने अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाकर इसे ध्वस्त कर दिया था।
–आईएएनएस
एससीएच/जीकेटी