हमार छ्त्तीसगढ़

Kanker के तेढ़ाईकोंदल की बेटी आशालता जयपुर में करेगी नौकरी,मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षित हुए हैं बच्चे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उत्तर बस्तर कांकेर- Kanker के तेढ़ाईकोंदल की आशालता ने मुख्यमंत्री से कहा कि मुझे 11 हजार रुपये की नौकरी मिली है और मैं परिवार की पहली सदस्य हूँ, जिसे नौकरी मिली है और मैं अब जयपुर जाकर नौकरी करूंगी। मुख्यमंत्री ने आशालता के आत्मविश्वास की सराहना करते हुए नियुक्ति पत्र सौंपा और शुभकामनाएं दी। दरअसल आज कांकेर प्रवास के दौरान ग्राम करप पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त 15 बच्चों को नियुक्ति पत्र सौंपा, जिन्हें अब विभिन्न संस्थानों में रोजगार मिल गया है। मुख्यमंत्री ने आशालता के साथ ही सभी  युवाओं का उत्साहवर्धन किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मुख्य मंच से अपने संबोधन में भी मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आशालता का जिक्र करते हुए कहा कि आदिवासी अंचल की इस बेटी ने मुझे उत्साह से बताया कि उसे 11 हज़ार रुपये की नौकरी मिली है। वास्तव में हम सब के लिए यह अत्यंत गौरव और खुशी की बात है कि हमारी बेटियां आगे बढ़ रही है।

उल्लेखनीय है कि जिला कौशल विकास केंद्र द्वारा जिले के युवाओं को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण प्राप्ति के उपरांत जिले के 522 युवाओं को रोजगार मिल चुका है। इसी क्रम में 15 युवाओं को जयपुर और आंध्र प्रदेश के विभिन्न संस्थानों में नौकरी मिलने पर आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने नियुक्ति पत्र सौंपा।  

कांकेर शहर के उदय नगर वार्ड, विकासखंड कांकेर के ग्राम पंचायत सुरेली व दसपुर समेत ये कोरोना प्रभावित क्षेत्र कन्टेंटमेंट जोन घोषित
Back to top button
close
YOUR EXISTING AD GOES HERE