गहलोत-पायलट नहीं जाएंगे दिल्ली! सोनिया गांधी का पर्यवेक्षकों को निर्देश- आज रात में ही करें फैसला

Shri Mi
2 Min Read

राजस्थान में चल रहे सियासी संग्राम के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. कहा जा रहा है कि सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट दिल्ली नहीं जाएंगे. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया है कि आज रात में ही फैसला करें.राजस्थान में कांग्रेस विधायकों की बगावत पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने तंज कसा है. बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव ने सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट और राहुल गांधी की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा- कृपया पहले इन्हें जोड़ लो .

Join Our WhatsApp Group Join Now

राजस्थान के सियासी संग्राम के बीच बागी विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल स्पीकर सीपी जोशी के घर से सीएम आवास की ओर रवाना हो गए हैं. चार विधायकों के प्रतिनिधमंडल में मंत्री धारीवाल प्रताप सिंह और महेश जोशी सीएम आवास अशोक गहलोत से मिलने पहुंचे हैं.राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच अब कांग्रेस विधायक दल की बैठक रद्द मानी जा रही है और दोनों पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे व अजय माकन दिल्ली वापस जाएंगे. कहा जहा रहा है कि सीएलपी की बैठक के लिए जब पर्यवेक्षक सीएम आवास पहुंचे तो उन्होंने पाया कि आधिकारिक तौर पर सीएलपी मीट नहीं बुलाई गई और गहलोत ने उन्हें बताया कि विधायकों ने आने से इनकार कर दिया है. इसलिए अब वे स्थिति का आकलन करेंगे और फैसला करेंगे. अब देखना होगा कि विधायक अभी सीएम आवास जाते हैं या नहीं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close