आश्रयनिष्ठा ने घरौंदा में खेली होली

Chief Editor
1 Min Read

बिलासपुर। आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसायटी ने होली की खुशियां डिपूपारा स्थित घरौंदा पुनर्वास केन्द्र में मानसिक रूप से कमजोर बालिकाओं औऱ महिलाओं के साथ बांटी। इस मौके पर उनके साथ अबीर गुलाल की होली खेली औऱ उन्हें महसूस नहीं होने दिया कि कभी वे अकेले हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

संस्था की संरक्षिका रेणु गौतम ने इस अवसर पर कहा कि आप लोग कभी ऐसा न सोचें कि असहाय हैं। आप लोग हमारे परिवार के सदस्य हैं। हम लोग आपकी समस्याओं से रुबरु होने आपके पास आते रहेंगे। इस मौके पर आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसायटी की संस्थापिका औऱ सचिव अरुणिमा मिश्रा ने बालिकाओं औऱ महिलाओं को होली की टोपियां पहनाकर अबीर गुलाल लगाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। घरौंदा के सभी सदस्यों को होली के मौके पर गुझिया व मिठाइयां बांटी गई। इस कार्यक्रम में संस्था की संरक्षिका रेणु गौतम, संस्थापिका अरुणिमा मिश्रा, अध्यक्ष नितिन त्रिपाठी, नेहा तिवारी, हिमांशु कश्यप, गोविंद रॉय औऱ मुरारी धीवर सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।

close