कोचिया के घर में धावा..भारी मात्रा कच्ची शराब बरामद..अपराध दर्ज के बाद आरोपी गया जेल

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—- कोटा पुलिसने  लाकडाउन निर्देश की अनदेखी करने वालों पर लगातार कार्रवाई करते हुए कोचिया को अवैध रूप से शराब बेचते पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के पास से 13 लीटर कच्ची महुआ शराब समेत बिक्री  रकम भी बरामद किया है।
 
                थाना कोटा क्षेत्र में अवैध महुआ शराब बेचने वाले के खिलाफ पुलिस ने गिरफ्तारी की कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर गनियारी स्थित वर्मा मोहल्ला में धावा बोला। अंजान वर्मा को पुलिस ने उसके घर से कच्ची महुआ शराब बिक्री करते धर दबोचा।
 
                      इस दौरान अंजान वर्मा भागने का प्रयास भी किया। लेकिन पुलिस की घेराबन्दी के सामने उसकी एक नहीं चली। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से प्लास्टिक जरीकेन में कुल 13लीटर कच्ची महुआ शराब को जब्त किया। साथ ही बिक्री रकम को भी बरामद किया।
 
             थाना लाकर जरूरी पूछताछ के बाद अंजान वर्मा के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा धारा 34 (1) क ,34(2),59 क के तहत अपराध दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
 
        शराब कोचिया के खिलाफ कार्रवाई में उपनिरीक्षक जागेश्वर सिंह राठिया, सहायन उप निरीक्षक ओंकार प्रसाद बंजारे, आरक्षक अजय सोनी ,शैलेंद्र दिनकर अंकित जयसवाल, असीम भारद्वाज का काम सराहनीय रहा।
close