Assembly Election 2024- कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने की इस्तीफे की पेशकश

Assembly Election 2024-हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर राहुल गांधी को इस्तीफा देने की पेशकश की है। उन्होंने कहा कि वह स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से अभी काम करने में असमर्थ हैं। बीते दिनों उन्हें उनके खराब स्वास्थ्य की वजह से एम्स में भी भर्ती करवाया गया था। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। डॉक्टरों ने उन्हें स्वास्थ्य ठीक होने तक राजनीतिक गतिविधि में शामिल न होने का सुझाव दिया था।
Assembly Election 2024-बता दें कि हाल ही में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा था, जबकि भाजपा को कुल 90 सीटों में से 48 सीटों पर जीत मिली थी और कांग्रेस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
Assembly Election 2024-हालांकि, शुरुआती रुझानों में कांग्रेस जीत की ओर अग्रसर थी, लेकिन बाद में भाजपा कांग्रेस को पछाड़कर प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी उभरकर सामने आई। कांग्रेस ने इस नतीजे पर हैरानी व्यक्त करते हुए चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए थे।
Assembly Election 2024-कांग्रेस ने कहा कि चुनाव आयोग ने काउंटिंग में विसंगतिपूर्ण तरीका अपनाया है, जिसे देखते हुए ऐसी स्थिति पैदा हुई। इसके अलावा कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने भी चुनाव आयोग और ईवीएम पर कांग्रेस की हार का ठीकरा फोड़ा था। इस पर भाजपा ने कहा था कि जब कभी-भी कांग्रेस को अपनी इच्छा के अनुरूप परिणाम नहीं मिलते हैं, तो वह ईवीएम और चुनाव आयोग पर दोष मढ़ने लग जाती है। कांग्रेस के इस रवैये को अब किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।
इसके अलावा किसान नेता गुरनाम चढूनी ने हाल ही में कहा था कि हरियाणा चुनाव में कांग्रेस को मिली अप्रत्याशित हार के लिए पूरी तरह भूपेंद्र सिंह हुड्डा जिम्मेदार हैं।
दूसरी ओर, हरियाणा में मिली जीत के बाद भाजपा सरकार बनाने की कवायद में जुट गई है। भाजपा की तरफ से सीएम चेहरे के लिए नायब सिंह सैनी के नाम पर मुहर लगा दी गई है। भाजपा ने इस दिशा में अमित शाह और मोहन यादव को पर्यवेक्षक बनाया है।