Assembly Election Date: विधानसभा चुनाव की तारीख में परिवर्तन
Assembly Election Date/हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख चुनाव आयोग ने बदल दी है। 90 सीटों पर चुनाव 1 अक्टूबर की जगह अब 5 अक्टूबर को होंगे। इसके अलावा रिजल्ट 8 अक्टूबर को आएंगे।
Assembly Election Date/आयोग ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के भी नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित करने का ऐलान किया है। पहले दोनों राज्यों के नतीजे 4 अक्टूबर को आने वाले थे।
चुनाव आयोग ने बताया कि यह फैसला बिश्नोई समाज की मांग पर लिया गया है। समाज ने अपने गुरु जम्भेश्वर की याद में आसोज अमावस्या उत्सव में भाग लेने की सदियों पुरानी प्रथा को बरकरार रखा है। इसी कारण चुनाव की तारीख बदलने की मांग की थी।
मीडिया रिपोर्ट अनुसारअखिल भारतीय बिश्नोई महासभा ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लेटर लिखकर चुनाव की डेट बदलने की मांग की है। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुडिया ने कहा कि एक अक्टूबर को राजस्थान के बीकानेर में बड़े मेले का आयोजन होगा। इसमें बिश्नोई समाज के काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में चुनाव की डेट बदली जाए।
राजस्थान के बीकानेर में मुकाम धाम स्थित है, जहां आसोज अमावस्या पर मेला लगता है। इस बार आसोज अमावस्या एक अक्टूबर को रात 9.39 बजे शुरू होगी और 3 अक्टूबर को 12:18 बजे समाप्त होगी।
The date of the Haryana Assembly elections has been rescheduled, and the elections will now take place on 5th October. The counting of votes in both states will be done on 8th October.
Election Commission has set the date of notification for the Haryana elections as 5th… pic.twitter.com/iV8vagi2s9
— DD News (@DDNewslive) August 31, 2024