Assembly Election- कांग्रेस ने खेला महिला कार्ड! सरकार बनी तो लड़कियों को मिलेगी स्कूटी और स्मार्टफोन, प्रियंका ने किया ऐलान

Shri Mi
3 Min Read

लखनऊ।उत्तर प्रदेश (uttar Pradesh) में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव ( Assembly Election) होने हैं. लिहाजा इससे पहले सभी सियासी दलों ने समाज के सभी वर्गों को साधने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं अब कांग्रेस (congress) ने राज्य में होने वाले चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है. कांग्रेस की महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने ऐलान किया है कि अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है तो सरकार महिलाओं को स्कूटी और स्मार्टफोन देगी.

Join Our WhatsApp Group Join Now

असल में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने महिलाओं को 40 फीसद टिकट देने की घोषणा के बाद आज एक बार फिर बड़ा ऐलान किया है. जिसके बाद माना जा रहा है कि प्रियंका गांधी महिलाओं पर ज्यादा फोकस कर रही हैं. प्रियंका ने आज इसका ऐलान करते हुए कहा कि चुनाव के बाद अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है तो इंटर पास लड़कियों को स्मार्टफोन दिया जाएगा और ग्रेजुएट लड़कियों को इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी दी जाएगी.

घोषणा पत्र में शामिल किया ऐलान

असल में आज सुबह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि कल मैं कुछ छात्राओं से मिली और उन्होंने बताया कि उन्हें पढ़ने और सुरक्षा के लिए स्मार्टफोन की जरूरत है. आज मुझे इस बात की खुशी है कि घोषणा समिति की सहमति से यूपी कांग्रेस ने राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इंटर पास लड़कियों को स्मार्टफोन दिया जाएगा और ग्रेजुएट लड़कियों को इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी देने का फैसला किया है.

महिलाओं के लिए 40 फीसदी का ऐलान कर चुकी है कांग्रेस

वहीं कांग्रेस ने महिला कार्ड खेलते हुए विधानसभा चुनाव में 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देने का ऐलान किया है. कांग्रेस महिलाओं के जरिए राज्य में अपनी सियासी जमीन तैयार कर रही है.

दक्षिण भारत में है मोबाइल, फ्रीज देना का चलन

असल में उत्तर भारत में चुनाव के दौरान सियासी दल अपने समर्थकों वोटरों को महंगे गिफ्ट देते हैं. लेकिन चुनाव के बाद बननी वाली सरकारों के बाद आम लोगों को फ्रीज, पंखे और जरूरी सामान देने का चलन दक्षिणी भारत में ज्यादा है. हालांकि प्रियंका ने यूपी में इसकी शुरूआत कर दी है. वहीं माना जा रहा है कि राज्य में कांग्रेस की देखा देखी में अन्य सियासी दल भी राज्य की जनता को लुभाने के लिए बड़े ऐलान कर सकते हैं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close