CM फेस को लेकर सस्पेंस बरकरार,ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला सम्भव

Shri Mi
4 Min Read

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) से पहले कांग्रेस के सीएम फेस को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. मौजूदा हालातों को देखते हुए सीएम पद के दावेदार और पंजाब कांग्रेस के अध्‍यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के तेवर ढीले पड़ गए हैं, ज‍िसके बाद राज्‍य में ढाई-ढाई साल के सीएम फॉर्मूला पर भी बात बन सकती है. इसमें पहले एक सीएम, दूसरा डिप्टी और फिर दूसरा सीएम और पहला डिप्टी सीएम बन सकता है. सूत्रों के मुताबि‍क, फॉर्मूला के तहत जो भी डिप्टी सीएम बनेगा, उसे बड़ा मंत्रालय मिलेगा. साथ में डीजीपी और अहम पदों पर सीएम से बात करके फैसला हो सकता है. सिद्धू के करीबियों के मुताबिक, वे वादे के पक्‍के हैं और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सीएम के चेहरे पर जो भी फैसला लेंगे, वो उन्‍हें मंजूर होगा. बताया जा रहा है कि 10 फरवरी को सीएम के चेहरे का ऐलान सम्भव हो सकता है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पंजाब दौरे के दौरान कहा था कि पार्टी 6 फरवरी को राज्य के लिए अपना मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा कर सकती है, लेक‍िन इसमें अब बदलाव हो सकता है. राज्‍य में सीएम चेहरे की तारीख पर सिद्धू भी 10 फरवरी पड़ अड़े थे, लेकिन टीवी9 भारतवर्ष को कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया था कि 6 को ऐलान होगा. राहुल गांधी ने 27 जनवरी को पंजाब के अपने दौरे के दौरान घोषणा की थी कि कांग्रेस पंजाब विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री चेहरे के साथ उतरेगी और इस पर फैसला पार्टी कार्यकर्ताओं से सलाह के बाद लिया जाएगा. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श शुरू कर दिया है.

सीएम फेस को लेकर सुनील जाखड़ ने क्‍या कहा

हाल ही में जब सुनील जाखड़ से सीएम फेस को लेकर पूछा गया कि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू और आपके (जाखड़) नाम पर पार्टी के सीएम चेहरे के रूप में चर्चा की जा रही है. इसके जवाब में जाखड़ ने कहा कि कोई रॉकेट साइंस नहीं जब ये कहा जाता है कि किसी भी लड़ाई को एक एकीकृत कमान के तहत लड़ा जाना है. जाहिर है कि केवल एक ही नेतृत्व करेगा और दूसरों की अपनी भूमिकाएं होंगी. उन्होंने कहा कि घर में भी चौधरी एक होता है, जहां ज्यादा चौधरी हो जाएं वहां कलेश होते हैं. ये स्वाभाविक है कि एक आदमी ही नेतृत्व करेंगे. हम लीडरशीप की बात करते हैं तो ये सिर्फ मुख्यमंत्री तक सीमित नहीं है, बल्कि एक पूरी टीम है.

दावेदारों में चन्नी ही सबसे आगे

कांग्रेस पार्टी के आंतरिक सर्वे में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में चन्नी ही सबसे आगे बताए जा रहे हैं. इसी वजह से सिद्धू अपने बयान और समर्थकों के जरिए सीएम फेस के लिए कांग्रेस हाईकमान पर दबाव बनाते दिख रहे हैं. सिद्धू ने खुले तौर पर कहा कि जिस व्यक्ति के पास पंजाब के लिए एजेंडा है, रोडमैप है, ईमानदार सोच है, उसी को जनता को सोच-समझकर सबसे ऊपर कुर्सी पर बैठाना चाह‍िए. सिद्धू ने आगे कहा कि अब जनता यह तय करे कि उन्हें एक ईमानदार आदमी चाहिए या फिर ऐसा आदमी चाहिए जिसका रेत माफिया के साथ संबंध हो और जो शराब माफिया चलाता हो.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close