4 राज्यों के मुख्यमंत्रियों में सबसे अमीर नेता कौन? CM योगी- चन्नी या फिर कोई और

Shri Mi
7 Min Read

कोरोना संकट के बीच देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2022) हो रहे हैं और अभी भी उम्मीदवारों की ओर से नामांकन दाखिल किए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM yogi adityanth) ने कल शुक्रवार को अमित शाह (Amit Shah) की मौजूदगी में नामांकन दाखिल कर दिया. नामांकन दाखिल करने के साथ ही उन्होंने अपनी संपत्ति का भी खुलासा किया. उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड (Uttarakhand), पंजाब, गोवा (Goa) और मणिपुर में भी चुनाव हो रहे हैं और मणिपुर को छोड़कर 4 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने नामांकन दाखिल कर दिया है और अपनी संपत्ति भी घोषित कर दी है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

पांच राज्यों में हो रहे चुनाव के लिए अब तक 4 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने नामांकन दाखिल कर दिया है. योगी आदित्यनाथ ने कल ही नामांकन दाखिल किया है. उन्होंने अपने नामांकन में अपनी संपत्ति का भी खुलासा किया है. आइए, जानते हैं कि इन 4 राज्यों में फिर से सत्ता पर काबिज होने की मंशा लेने वाले इन नेताओं के पास कितनी संपत्ति है, कितना जमीन-जायदाद है, और अन्य कीमती चीजों के मालिक हैं. इन नेताओं पर कितने मामले चल रहे हैं.

गोवा के CM प्रमोद सावंत के पास 7 करोड़ से अधिक की संपत्ति

शुरुआत गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से करते हैं. भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर गोवा की सांकेलियम सीट पर चुनाव लड़ रहे प्रमोद सावंत ने अपने हलफनामे में दावा किया है कि उनके पास कैश के रूप में 75 हजार रुपये हैं. जबकि पत्नी के पास 50 हजार कैश हैं.

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की संपत्ति पिछले पांच सालों में 2.37 करोड़ रुपये से बढ़कर ​​7.15 करोड़ रुपये हो गई है, उनकी चल संपत्ति 75.43 रुपये लाख से बढ़कर 3.47 करोड़ रुपये हो गई है. उनकी अचल संपत्ति 1.62 करोड़ रुपये से बढ़कर 3.68 रुपये करोड़ हो गई है. उनकी पत्नी के पास 1.50 करोड़ (1,50,65,462 रुपये) से अधिक की चल संपत्ति है जबकि अचल संपत्ति 9 लाख रुपये की है. उन पर कोई केस दर्ज नहीं है.

पंजाब के CM चन्नी के पास 9 करोड़ की संपत्ति

बात अब पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की जिन्होंने सोमवार को पर्चा दाखिल किया और चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनके पास 9.44 करोड़ रुपये की संपत्ति है. चन्नी ने सोमवार को बरनाला जिले की भदौर सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया. कांग्रेस ने चन्नी को दो विधानसभा क्षेत्रों से उतारा है और दूसरी सीट चमकौर साहिब है.

उनके चुनावी हलफनामे के अनुसार, चन्नी (58) के पास 32.57 लाख रुपये की एक एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर है, जबकि उनकी पत्नी, जो एक डॉक्टर हैं, के पास 45.99 लाख रुपये की दो गाड़ियां हैं. चन्नी, पंजाब के पहले दलित मुख्यमंत्री हैं, ने अपनी चल और अचल संपत्ति, जिसमें पत्नी की भी शामिल है, क्रमशः 2.62 करोड़ रुपये और 6.82 करोड़ रुपये दिखाई हैं.

हलफनामे के मुताबिक, मोहाली और रूपनगर के खरड़ में उनके पास कृषि, गैर-कृषि भूमि और वाणिज्यिक संपत्ति है. हलफनामे के अनुसार मोरिंडा में चन्नी के नाम पर 14,062 वर्ग फुट क्षेत्रफल वाला एक आवासीय घर है और मोहाली के खरड़ में 13,500 वर्ग फुट क्षेत्रफल वाली एक अन्य आवासीय संपत्ति उनकी पत्नी के नाम है. चन्नी और उनकी पत्नी पर कार लोन समेत कुल देनदारी 88.35 लाख रुपये है. चन्नी ने 2020-21 के लिए अपनी कुल आय 27.84 लाख रुपये घोषित की है. चन्नी ने पंजाब यूनिवर्सिटी से बीए, एलएलबी और पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है और अब पीयू, चंडीगढ़ से पीएचडी कर रहे हैं.

UP के सीएम योगी आदित्यनाथ भी हैं करोड़पति

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल शुक्रवार को गोरखपुर शहरी विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया. पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे सीएम योगी ने अपने चुनावी हलफनामे में 1,54,94,054 रुपये की संपत्ति घोषित की है. इसमें हाथ में नकदी, छह बैंक खातों की शेष राशि और बचत भी शामिल है. उन्होंने यह भी ऐलान किया कि उनके पास 12,000 रुपये का सैमसंग मोबाइल फोन, 1,00,000 रुपये की रिवॉल्वर और 80,000 रुपये की राइफल है.

उनके हलफनामे में यह भी कहा गया है कि योगी आदित्यनाथ के पास 20 ग्राम वजन का एक सोने का आभूषण और 49,000 रुपये का एक सोने की चेन और 10 ग्राम वजन का रुद्राक्ष की माला है, जिसकी कीमत 20,000 रुपये है. योगी आदित्यनाथ ने अपने हलफनामे में वित्त वर्ष 2020-21 में 13,20,653 रुपये, वित्त वर्ष 2019-20 में 15,68,799 रुपये की आय, वित्त वर्ष 2018-19 में 18,27,639 रुपये की आय और वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए 14,38,670 रुपये की आय घोषित की है. उनकी ओर से दाखिल चुनावी हलफनामे के अनुसार, उनके पास कोई कृषि या गैर-कृषि संपत्ति नहीं है. साथ ही यह भी कहा गया है कि उनके नाम पर कोई गाड़ी पंजीकृत नहीं है और न ही कोई देनदारी है.

उत्तराखंड के CM धामी के पास 1.34 करोड़ की संपत्ति

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले दिनों खटीमा विधानसभा सीट से पर्चा दाखिल कर दिया. दाखिल हलफनामे के अनुसार, सीएम धामी के पास 1,34,37,500 रुपये की चल-अचल संपत्ति है. 2017 के शपथपत्र में उनकी आय 28.32 लाख रुपये थी.

चुनाव पूर्व दाखिल नए हलफनामे में मुख्यमंत्री धामी के पास 56,800 रुपये कैश है. जबकि पत्नी के पास 39600 रुपये कैश है. उनके बैंक खाते में 1,10,79,982 रुपये जमा हैं, जबकि 49,67,584 रुपये का बैंक लोन भी है. उनके पास अचल संपत्ति 1.46 करोड़ की है. अन्य संपत्ति में जेवरात, एलआईसी, एनएससी, राइफल और रिवाल्वर भी उनके पास हैं. पत्नी गीता धामी कई जेवर समेत 48,94,872 रुपये की मालकिन हैं. सीएम के पास कोई गाड़ी नहीं है. जबकि पत्नी के पास 2015 में खरीदी गई एक स्कूटी है.

मणिपुर के सीएम एन बिरेन सिंह हेंगांग विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और उन्होंने अभी अपना नामांकन दाखिल नहीं किया है, वहां पर अभी अगले हफ्ते तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close