विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत पहुंचे लूतरा शरीफ, दरगाह में चढ़ाई चादर, मांगी प्रदेश में अमन चैन की दुआ

Chief Editor
2 Min Read

सीपत ( रियाज़ अशरफ़ी ) । छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत अपने करीबी दरगाह इन्तेजामियां कमेटी के पूर्व अध्यक्ष हाजी अखलाक खान,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रेमचंद जायसी व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को सूफी संत हजरत बाबा सैयद इंसान अली शाह के लूतरा शरीफ स्थित दरगाह पहुंचे और दरगाह में चादर चढ़ाई ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेश के खुशहाली – अमन चैन की कामना की । उन्होंने हजरत बाबा सैयद इंसान अली शाह के सोमवार 22 से 26 नवम्बर तक आयोजित पांच दिवसीय 63 वां सालाना उर्स के मौक़े पर प्रदेशवासियों को बधाई दी। दरगाह पहुँचने पर खादिमों के साथ प्रशासन की ओर से राजस्व निरीक्षक प्रदीप शुक्ला व पटवारी भुवनेश्वर पटेल ने स्वागत किया और दस्तारबंदी की । डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह की प्रसिद्ध दरगाह पूरे छत्तीसगढ़ में धार्मिक सौहार्द्र, श्रध्दा और आस्था का पावन स्थल तथा प्रमुख केंद्र माना जाता है। उहोने कहा कि लुतरा वाले बाबा के दरगाह से कोई भी खाली हाथ नहीं जाता , ऐसी मान्यता है कि बाबा के मजार में मत्था टेकने वालो की मनौतिया अवश्य पूरी होती है। सभी धर्मो के अनुयायी यहाँ आकर अपनी मन्नतों के लिए चादर चढ़ाते हैं। यही कारण है कि लुतरा शरीफ पूरे प्रदेश में आस्था के केंद्र के रूप में प्रसिद्ध है। इस अवसर पर पूर्व विधायक दिलीप लहरिया, मोहम्मद इकबाल हक़,वरिष्ठ नेता दुबे सिंह कश्यप, मनोज खरे,प्रमोद जायसवाल, वीरेंद्र शर्मा,संतोष भोई, वीरेंद्र लैहर्षण, राजू सूर्यवंशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

close