वेतन विसंगति दूर करने की मांग कर रहे सहायक शिक्षकों का धीरज टूट रहा.. CM से मिलकर सौंपा ज्ञापन

Chief Editor
3 Min Read

सूरजपुर । शिक्षाकर्मी एक ऐसा कर्मचारी कैडर रहा है जो अपने सेवाकाल में टुकड़ो – टुकड़ो में जिया है।और हक के लिये कठिन संघर्ष किया । जिसका परिणाम है ….टुकड़ो ने ही संविलियन और अब पुरानी पैशन योजना है ….! इस संवर्ग में आज भी कई खामियां है। जिसके लिए इनका संधर्ष जारी है। सुरजपुर जिले के दौरे में आये हुए सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बताया कि फेडरेशन अपनी एक सूत्रीय सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति की मांग को लेकर आंदोलन पर नवचार करते हुए मुख्यमंत्री के प्रदेश दौरे पर सहायक शिक्षक फेडरेशन दौरे में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए “वादा निभाओ स्मरण आंदोलन” शुरू किया है । मुख्यमंत्री के बलरामपुर जिले के दौरे में उनसे मिल कर औऱ उन्हें ज्ञापन सौप कर इसक़ी शुरूआत की है।अब मुख्यमंत्री का जहां भी दौरा होगा सहायक शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारी व कार्यकत्ता वहाँ मौजूद होकर वादा याद दिलाएंगे।

सुरजपुर जिले में आयोजित एक बैठक में फेडरेशन के प्रदेश प्रवक्ता बसन्त कौशिक ने बताया कि वेतन विसंगति का मामला कमेटी के जाल में फॅसा हुआ है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वेतन विसंगति दूर करूंगा ….यह कई बार कह चुके है। लेकिन अब बहुत देर हो चुकी है।सहायक शिक्षको का धैर्य खोता जा रहा है। इस लिए अब हम इस लड़ाई को लड़ने के लिए नई रणनीति के तहत कार्य कर रहे है।

सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिला संयोजक निर्मल भट्टाचार्य ने बताया कि प्रांतीय निर्देश पर जिले की तीनों विधानसभा – जिसमे प्रेमनगर, भटगांव , प्रतापपुर में वादा निभाओ स्मरण आंदोलन के तहत मुख्यमंत्री के दौरा कार्यक्रम में ज्ञापन दिया जाना है। जिसके लिये कार्य विभाजन कर दिया गया है। हम मुख्यमंत्री का स्वागत और ज्ञापन सौपने के लिये तैयारियां कर चुके है।फेडरेशन के जिला अध्यक्ष विजय साहू ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम के अनुसार प्रतापपुर विधानसभा में शुक्रवार को मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान केरता में फेडरेशन के ब्लॉक अध्यक्ष देव चंद पंडो के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री को सहायक शिक्षक फेडरेशन का वेतन विसंगति दूर करने के लिए वादा निभाओ स्मरण आंदोलन का ज्ञापन दिया गया है।

सुरजपुर में प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा व प्रांतीय कार्यकरणीं के कार्यकारी अध्यक्ष सीडी भट्ट,प्रदेश प्रवक्ता बसन्त कौशिक, आलोक त्रिवेदी, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजू टंडन , राजनांदगांव जिला अध्यक्ष शंकर साहू , प्रांतीय पदाधिकारी शैलेश गुप्ता सुरजपुर जिलाध्यक्ष विजय साहू,
जिला संयोजक व संभाग सप्रभारी निर्मल भट्टाचार्य, जिला सचिव महेंद्र राजवाड़े ,विवेक पैकरा,नागेंद्र यादव भजन लाल,प्रकाश चंद्र सिंह ,अशोक गुप्ता,रवि कर्ण अकेला ,शिवचरण सिंह व
जिला मिडिया प्रभारी राकेश कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

close