रायगढ़ में हुई सहायक शिक्षक फेडरेशन की मीटिंग,मनीष मिश्रा ने किया शिक्षकों की शंकाओं का समाधान

Shri Mi
5 Min Read

रायगढ़। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन की जिला स्तरीय बैठक में 25 अप्रैल को कमला नेहरू उद्यान में हुई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य शामिल हुए
प्रदेश मीडिया प्रभारी राजू टंडन ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष का यह रायगढ़ जिले में पहला दौरा था। जहाँ जिला कार्यकारणी ने जम कर स्वागत किया। बैठक में जिले के सभी 9 विकास खण्डों से आये ब्लॉक अध्यक्षों व प्रतिनिधियों में क्षेत्र के सहायक शिक्षको की समस्याओं को प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश कार्यकारिणी के सामने रखा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

रायगढ़ जिला अध्यक्ष सीपी डनसेना ने बताया कि जिला स्तरीय बैठक में जिले के शिक्षक प्रदेश अध्यक्ष से जानना चाहते है कि वेतन विसंगति दूर करने की वर्तमान स्थिति मंत्रालय स्तर पर कैसी है ..! पदोन्नति की प्रक्रिया , संविलियन पूर्व पंचायत विभाग का एरियर्स राशि भुगतान लंबित, स्थानांतरण की समस्या जैसे कई विषय थे। इसके अलावा स्थानीय समस्याओं को भी प्रदेश पदाधिकारीयो के सामने बैठक के एजेंडे में शामिल किया गया था।

जिला अध्यक्ष डनसेना बताते है कि सहायक शिक्षको के शंका समाधान के प्रश्नों का जवाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा कि वेतन विसंगति दूर करने हेतु गठित कमेटी द्वारा ड्राफ्ट तैयार करने की बात कही गई। सचिव की ओर ड्राफ्ट सहायक शिक्षकों के पक्ष में होने की जानकारी दी गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि वित्तीय स्थिति को देखते हुए निर्णय लेने की बात कही गई। पदोन्नति के विषय पर जैसे ही उच्च न्यायालय में लगा स्टे हटता है तो पदोन्नति की प्रक्रिया पुनः प्रारंभ हो जायेगी। इसके लिए अंतिम सूची जहां जारी नहीं हुआ है वहाँ जल्द ही जारी कराया जाएगा।

मनीष मिश्रा का कहना था कि मैं जब तक सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति दूर नही कर लेता तब तक पदोन्नति नही लूंगा। पदोन्नति से बहुत सहायक शिक्षकों को 9300-4200 वेतनमान का लाभ मिलेगा। लेकिन जब तक प्रत्येक सहायक शिक्षकों को 9300-4200 वेतनमान का लाभ नहीं मिल जाता या वेतन विसंगति दूर नही हो जाती तब तक सहायक शिक्षकों के लिए लड़ते रहूंगा।

रायगढ़ जिला अध्यक्ष सीपी डनसेना ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा प्रदेश कार्यकारिणी के समक्ष जिले स्थानीय समस्याओं पर चर्चा हुई जिसमे अंतिम वरिष्ठता सूची जारी न होना, एक सहायक शिक्षक 2021 से निलंबित हैं, जिन्हें आज तक बहाली नही किया गया है, न हि उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जा रहा है। कुछ लोगों की परीक्षा अनुमति आदेश निकलना लंबित है।

प्रदेश मीडिया प्रभारी राजू टंडन ने प्रेस नोट में बताते है कि स्थानीय समस्याओं को लेकर प्रदेश अध्यक्ष व कार्यकारिणी की टीम, जिलाध्यक्ष टीम, विकास खण्ड अध्यक्षों सहित कई सहायक शिक्षक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायगढ़ में एकत्र हुये।

राजू टंडन ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी के रायपुर में होने के कारण इन समस्याओं को लेकर सहायक संचालक के के स्वर्णकार से विस्तृत चर्चा हुई जिस पर अधिकारी ने बताया कि पदोन्नति के लिए अंतिम वरिष्ठता सूची तैयार है जिसे जल्द ही प्रकाशित किया जाएगा। निलंबित सहायक शिक्षकों के सम्पूर्ण दस्तावेज 26 अप्रैल को पेश करने के बाद बहाली करते हुए रुके हुए समस्त वेतन भुगतान कर देने की बात कही गई। लंबित परीक्षा अनुमति आदेश भी जल्द जारी हो जाए

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा, कार्य अध्यक्ष सी डी भट्ट, महासचिव कौशल अवस्थी, प्रवक्ता बसन्त कौशिक, आलोक त्रिवेदी, प्रदेश सलाहकार संकीर्तन नंद, प्रदेश पदाधिकारी, संजू डनसेना,और महिला प्रकोष्ठ से सुशीला देवांगन, संतोषी थवाईत, चित्रलेखा ठाकुर, दीप्तिरानी बड़ा, जिलाध्यक्ष सी पी डनसेना, कार्य जिलाध्यक्ष विजेन्द्र चौहान, सचिव धनीराम पटेल, महासचिव प्रभुदत्त पाढ़ी, संगठन मंत्री विकास पंचाल, सन्तोष भगत, कलपराम खड़िया, तुलसी नायक, सह सचिव प्रदीप गोयल, विकास खण्ड अध्यक्ष बरमकेला पवन पटेल, लैलूंगा श्यामलाल भगत, घरघोड़ा अश्विनी दर्शन, रायगढ़ विनोद एक्का,गणेश राम सारथी, राजेश साहू, मोहन सिदार, नन्दकिशोर पटेल, रमेश मालाकार,हेमलाल साहू, हुलसराम वर्मा, प्रमोद चौहान, परमजीत सिंह सिदार, विजय चौहान,मोतीलाल पटेल सहित सैकड़ो की संख्या में सहायक शिक्षक उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close