सहायक शिक्षक फेडरेशन का हल्लाबोलःपूरे छत्तीसगढ़ से राजधानी पहुंचे शिक्षक

Chief Editor
3 Min Read

रायपुर । छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन का राजधानी रायपुर में आंदोलन का जोरदार आगाज हो चुका है प्रदेश भर के सहायक शिक्षकों के अलावा अन्य वर्ग के शिक्षक भी समर्थन धरना स्थल पर पहुंच चुके हैं। बहुत से शिक्षक वाहनों की चेकिंग से बचते हुए शॉर्टकट मार्ग से धरना स्थल पर पहुंचने वाले हैं धरना स्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई है धरना स्थल पर महिला शिक्षकों की संख्या भी बहुत ज्यादा है। फेडरेशन के मंच से शिक्षक अपना विचार और सरकार के खिलाफ आक्रोश बयां कर रहे हैं। वादा खिलाफी नही चलेगी , इंकलाब, हल्ला बोल, वेतन विसंगति दूर करो जैसे नारों से धरना स्थल गूंज रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

रायपुर के बूढ़ा तालाब के मंच से महिला शिक्षक पदाधिकारियों ने भी जमकर सरकार के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया है उनका कहना है कि हम हर हाल में अपना हक सरकार से लेकर रहेंगे लड़ाई आर-पार की है सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति की समस्या का निराकरण ही इस आंदोलन का एकमात्र लक्ष्य है।

केदार जैन ,संजय शर्मा, विकास राजपूत, कृष्ण कुमार नवरंग कुछ अन्य संगठनों ने सहायक शिक्षक प्रदर्शन के आंदोलन को समर्थन दे दिया है। इन संगठनों के कुछ पदाधिकारी व कुछ संघ के सदस्य भी धरना स्थल पर दल बल के साथ मौजूद होने की सूचना प्राप्त हुई है ।

दिन में डेढ़ बजे धरना स्थल बूढ़ा तालाब से विधानसभा भवन घेरने के लिए मनीष मिश्रा ,शिव मिश्रा, बसंत कौशिक, सुखनंदन यादव, सी.डी. भट्, सिराज बक्स, बलराम यादव, बसंत कौशिक, विकाश मानिकपुरी ,उमा पांडे , कौशल अवस्थी, रवि प्रकाश ,लोह सिंह , प्रेमलता शर्मा, छोटे लाल साहू ,रंजीत बनर्जी, आदित्य गौरव साहू, राजकुमार यादव, श्रीमती खिलेश्वरी शांडिल्य, शेषनाथ पांडे, मिलेश्वर देशमुख ,बसंत कुमार यादव, संजय प्रधान, मनोज अंबष्ट, शैलेश गुप्ता, बीपी मेश्राम ,एलन साहू ,राजू लाल टंडन, यादवेंद्र गजेंद्र, दुर्गा वर्मा, राजकुमारी भगत, शगायत्री साहू, शांति उके, जयंती उसेंडी,शकुंतला साहू, अश्वनी कुर्रे ,राजू यादव ,नोहर चंद्रा, राजेश प्रधान, बनमोती भोई, तरुण वैष्णव, सुमन प्रधान, जलज थवाईत, संतराम साहू, आशा कोरी,इंदु यादव ,आशा पांडे प्रदेश संगठन मंत्री चंद्र प्रकाश तिवारी जैसे कई शिक्षको की अगुवाई वाला छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन आम शिक्षकों के हक की आवाज बुलंद करने के लिए विधानसभा की ओर निकलेगा।

close