सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति-क्रमोन्नति की मांग,फेडरेशन का एक दिवसीय धरना आंदोलन 28 अक्टूबर को..पढ़िए क्या कह रहे शिक्षक नेता ..?

Chief Editor
3 Min Read

सोशल साइट्स के गलियारों से निकली खबर के मुताबिक छ ग सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने जय फेडरेशन का एक नया नारा दिया है। दूसरी ओर संजय शर्मा के टीचर्स एसोसिएशन के समर्थन वाले लेटर पेड़ हर जगह शेयर हो रहा है। मनीष ने शिक्षक साथियो से अपील की है कि वे अपने हक व अधिकार के लिए 28 अक्टूबर को राजधानी में आकर अपने हक की आवाज को बुलन्द करें। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए शिक्षक मास्क व सेनिटाइजर का उपयोग करे इसके अलावा वे कहते है कि फेडरेशन के समस्त पदाधिकारी इस बात का विशेष ध्यान दे कि रैली के दौरान सोशल डिस्टेंसिग का पूरा पालन किया जाए हमे रैली में हमे एक मीटर की पर्याप्त दूरी बनाकर अनुशासन के साथ शांति पूर्वक मार्च करना है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस सम्बंध में समस्त साथियो को पहले से सूचित कर दे और इसकी जानकारी फेडरेशन के पदाधिकारियों को देते रहे । इस रैली में मास्क व सेनिटाइजर की व्यवस्था आम सहायक शिक्षक साथी स्वयं से करेंगे फेडरेशन टीम सफेद स्टिकर जिसमे वेतन विसंगति लिखा होगा वह बाँटने वाली है।

प्रदेश के अनुभवी शिक्षा नेता कमलेश्वर सिंह कहते है कि शिक्षक (एल बी)संवर्ग साथियों शिक्षक (एल बी)संवर्ग को पूर्व विभाग की सेवा की गणना कर एक ही पद में 10 वर्ष की तिथि से प्रथम 20 वर्ष में द्वितीय एवं 30 वर्ष में तृतीय उच्चतर वेतनमान का वेतन बैंड एवं ग्रेड पे में वेतन निर्धारण कर रिवाइज एल पी सी जारी करने और वेतन विसंगति को दूर करने की मांग को लेकर 28 अक्टूबर को एक दिवस धरना को राज्य के लगभग सभी संगठनों ने निः शर्त समर्थन दे दिया है।

अब सरकार को समझ जाना चाहिए कि यह मुद्दा /मांग संविलियन से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है । शिक्षक साथी भी इस मांग को महत्वपूर्ण समझे और समर्थन करें ।जरूरत पड़ने पर सड़क पर उतरने को तैयार रहे ।तबादले से प्रताड़ित छत्तीसगढ़ सहायक फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव मिश्रा का कहना है कि इस रैली में मास्क अनिवार्य रहेगा प्रदेश के सभी ब्लॉक से शिक्षको के रायपुर आने सूचना है। यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा।

close