नाबालिग मास्टर माइंड के इशारे पर हाइवा की लूट..नशे की लत ने बनाया डॉन..तीनों आरोपी सकर्रा से गिरफ्तार

BHASKAR MISHRA
4 Min Read

बिलासपुर— हिर्री पुलिस ने हाइवा लूट और बंधक बनाकर मारपीट करने के साथ फिरौती मांगने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में मास्टर माइंड नाबालिग है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                  हिर्री पुलिस के अनुसार 27 फरवरी को प्रार्थी अपने साथी विरेन्द्र के साथ मेला देखकर मोटरसायकल से रात्रि करीब साढ़े ग्यारह बजे घर लौट रहा था। सरसेनी और सकर्रा के बीच तीन अज्ञात बदमाशों ने मोटरसायकल के सामने हाइवा अड़ाकर रोका। तीन में दो आरोपियों ने मोटरसायकल सवार विरेन्द्र को हाइवा में बैठया। जबकि तीसरा आरोपी प्रार्थी को मोटरसायकल के साथ सकर्रा ले गया। इसके बाद तीनों ने रूपए के लिए विरेन्द्र और प्रार्थी को मारना पीटना शुरू कर दिया।

                  प्रार्थी ने आरोपियों के कहने पर परिजनों को फोन किया। परिजन तीन हजार रूपए लेकर मौके पर पहुंचे। इसके बाद भी तीनों ने और रूपयों की मांग की। रूपए नहीं दिए जाने पर तीनों ने चाकू से हमला कर दिया। जिससे दोनो मोटरसायकल सवालों को सिर हाथ चेहरे पर गंभीर चोट पहुंची। खून देखने के बाद तीनो आरोपी फरार हो गए। जाते जाते तीनों मोटरसायकल के साथ तोड़फोड़ को अंजाम दिया।

                 प्रार्थी की सूचना पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया। घायलों ने बताया कि आरोपियों ने शराब पिया था। अपराध दर्ज करने के बाद पुलिस कप्तान के आदेश पर टीम का गठन किया गया। जांच पड़ताल के दौरान जानकारी मिली कि सकर्रा के पास हाइवा दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। पुलिस को समझते देर नहीं लगी कि शायद मारपीट और फिरोती की घटना को अंजाम देने वालों का हाइवा दुर्घटना में हाथ हो सकता है।

                    सकर्रा में ग्रामीणों के सहयोग से आरोपियों की पतासाजी की गयी। ग्रामीणों ने बताया कि एक व्यक्ति के यहां दो तीन लोग दिन रात नशे की हालत में है। सूचना के बाद पुलिस बताए गए ठिकाने पर पहुंची। और दबिश देकर आरोपी जितेन्द्र सूर्यवंशी को हिरासत में लिया गया। साथ ही राकेश ध्रुव और एक नाबालिग को भी पकड़ा गया।

           प्रारम्भ में पूछताछ के दौरान तीनों ने खुद को निर्देोष बताया। लेकिन तलाशी के दौरान तीनों के पास से चाकू, लूट की मोबाइल को बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस सख्ती के सामने तीनों टूट गए। तीनों आरोपियों ने लूट, बंधक बनाने और फिरौती के साथ मारपीट की घटना को कबूल किया।

                 पुलिस को पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि पूरे घटना का मास्टर माइंड नाबालिग है। नशे की लत के कारण नाबालिग को घर से निकाल दिया है। नाबालिग विशाखापट्टनम में किसी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ता था। लेकिन नशे की जरूरतों को पूरा करने साथी राकेश ध्रुव और जितेन्द्र के साथ मारपीट,लूटपाट की  वारदात को अंजाम देने लगा।

                तीनों ने बताया कि मिलकर हाइवा लूट को सकरी में अंजाम दिया है। आरोपिोयं के खिलाफ आईपीसी की धारा 341,342,323,324,294,506,394 और 34 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों को पकड़ने में सीसीटीवी का भी सहारा लिया गया है। 

close