अटल बिहारी वाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि,नपं अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा देश के लिए किया अपना जीवन समर्पण

Shri Mi
6 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की तीसरी पुण्यतिथि पर जहां पूरा देश उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं, वहीं रामानुजगंज एवं वाड्रफनगर मार्ग पर स्थित अटल चौक पर स्थापित अष्ट धातु से बने हुए अटल बिहारी बाजपेई के प्रतिमा पर व्यापार प्रकोष्ठ के संभाग प्रभारी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था जहां भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कृष्ण मिश्रा,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष आर के पटेल,सुभाष केशरी,राजेश यादव सहित अन्य विशिष्ट एवम कनिष्ट जनो के द्वारा धूप दीप प्रज्वलित करते हुए माल्यार्प कर वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि दी
गई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस अवसर पर रमन अग्रवाल ने कहां की स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी हमारे देश के तीन बार प्रधानमंत्री का पद संभालते हुए देश के लिए कई पुनीत कार्य किए,उन्होंने आगे कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी एकमात्र ऐसे नेता थे, जिन्होंने जवाहर लाल नेहरू के बाद प्रधानमंत्री पद तीन बार संभाले है। रमन अग्रवाल ने कहां की आदरणीय बाजपेई जी देश के ऐसे नेता थे जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन देश हित के लिए न्योछावर कर दिया इतना ही नहीं देश के सभी दलों के नेताओं में अपना पैठ बनाने वाले देश के पहले नेता थे जिनको जनप्रतिनिधियों ने बेहद आदर और सम्मान दिया करते थे। पूर्व पीएम वाजपेयी जी का जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 25 दिसंबर, 1924 को हुआ था। देश के लिए उनके योगदान को देखते हुए वाजपेयी जी को साल 2015 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। वहीं लंबी बीमारी के बाद 16 अगस्त 2018 को दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनका निधन हो गया था। भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कृष्ण मिश्रा ने कहां की उक्त कार्यक्रम के आयोजन करता रमन अग्रवाल जी का मैं धन्यवाद करता हूं इनके द्वारा भारतीय जनता पार्टी के दिवंगत नेताओं के पुण्यतिथि के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित करते हुए लोकहित के लिए दान देने की इनकी जो प्रवृत्ति हैं इसके लिए इनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम ही होगा,हमारे श्रधेय स्व अटलविहारी बाजपेयी जी के द्वारा किए गए पुनीत कार्यो को याद करते हुए उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलते रहने का आह्वान करते हुए सर्वांगीण विकास की बात कही।

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष आर के पटेल ने कहा कि अटल जी के विचारों पर चलने से ही हमारा देश आज विकसित देशों में गिनती की जा रही है हमारे देश के यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। किसान मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुभाष केशरी एवं जिला पंचायत सभापति राजेश यादव ने भी संबोधित किया। आयोजित श्रधांजलि सभा में मुख्य रूप से पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद कश्यप, पार्षद राजेश सोनी,विजय रावत, रमेश गुप्ता, मुकेशजयसवाल सांसद प्रतिनिधि पवन गुप्ता, वरिष्ठ नेता रामेश्वर गुप्ता, रामशंकर दुबे, बिगन गुप्ता, रामसेवक गुप्ता, महेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल,छट्ठू गुप्ता,अनुप कश्यप ,बिगूदास,राजेन्द्र गुड्डू,जदुनि राम,विनोद केशरी,रामाशीष मेहता, राकेश ढब्बू,छट्ठू कश्यप, कृष्णा पासवान, सुमित गुप्ता, बालकेश प्रजापति,रामध्यान,मोहन ठाकुर, विमल दुबे,बहादुर सिंह,संजीव पासवान, दिपक ठाकुर, नान्ह कुशवाहा, प्रहलाद ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कार्यकता एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

बीएमओ की अपील पर रमन अग्रवाल ने लैब में सुरक्षित दवाओं के लिए दान किया फ्रिज

देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के साथ उपस्थित सभी अतिथियों ने रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर वहां फ्रीज दान किया। इस अवसर पर रमन अग्रवाल ने कहा कि गत दिनों स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ कैलास कैवर्त से हमने चर्चा की थी की हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी का पुण्यतिथि आने वाला है आप बताइए कि हॉस्पिटल में किस चीज की अधिक जरूरत है जो पूर्ति नहीं हो पा रही है तब उन्होंने कहा कि काफी साल पुराना फ्रीज है जो सही तरीके से काम नहीं करता यदि आप फ्रीज डोनेट कर सके तो मरीजों को काफी लाभ मिलेगा। रमन अग्रवाल ने उनके अपील को स्वीकार करते हुए कहां की जन सुविधाओं के लिए आपका यह अपील प्रशंसनीय है। और उन्होंने नया फ्रिज दान देते हुए कहा कि अब अस्पताल में नया रेफ्रिजरेटर होने के कारण यहां वैक्सीन,इंजेक्शन व दवाइयों को सुरक्षित रखने में सुविधा के साथ अस्पताल स्टाफ व क्षेत्रीय लोगों को भरपूर लाभ मिलेगा। गौरतलब है कि पहले भी नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के द्वारा रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मरीजों की सुविधाओं के लिए 01 एलइडी टीवी,05 नग सीलिंग फैन के साथ 25 नग फाइबर कुर्सी की दान देकर सहयोग किया गया है उपस्थित लोगों ने उक्त सराहनीय कार्य के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल की भूरी भूरी प्रशंसा की।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close