Business

Atal Pension Scheme: क्या है अटल पेंशन योजना, जिससे हर महीने मिलेगी पांच हजार पेंशन

Atal Pension Scheme।नरेंद्र मोदी की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक अटल पेंशन योजना (एपीवाई) बुजुर्गों के लिए एक क्रांतिकारी योजना के रूप में उभरी है। इस योजना से अब तक सात करोड़ से अधिक लोग जुड़ चुके हैं। ऐसे में आपको अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तार से बताते हैं, जिससे हर महीने बुजुर्गों को पांच हजार पेंशन मिलेगी।

Atal Pension Scheme।दरअसल, केंद्र सरकार ने 9 मई 2015 को भारतीय नागरिकों के लिए अटल पेंशन योजना को शुरू किया था। इस योजना के तहत नागरिक को 60 साल की उम्र में पेंशन की सुविधा मिलती है। यह योजना भारत में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, गरीबों और वंचितों के लिए है, जिसे पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण रेगुलेट करता है।

Atal Pension Scheme।अटल पेंशन योजना के लिए उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। इसमें 20 साल तक निवेश करना जरूरी है। इसके अलावा उसका एक बचत बैंक खाता डाकघर या बचत बैंक में होना चाहिए। योजना के तहत लाभार्थी को 1,000 से 5000 रुपये प्रति माह पेंशन दी जाती है।

यह पेंशन 60 साल की उम्र में ही मिलेगी। हालांकि, लाभार्थी को इस योजना में 42 रुपए से लेकर 210 रुपए निवेश करने की छूट होती है। योजना में निवेश करने वालों की उम्र 40 साल होती है और उसे 291 रुपए से लेकर 1,454 रुपए वाली स्कीम में निवेश करना होगा।

अगर लाभार्थी की 60 साल से पहले ही मौत हो जाती है तो उसके परिवार को आर्थिक मदद मिलेगी। उन्हें लाभार्थी के पेंशन फंड में निवेश करना जारी रखना होगा। हालांकि, उनके पास एक अन्य ऑप्शन यह भी होगा कि वह अकाउंट में मौजूद राशि को निकाल सकते हैं।

अटल पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से आवेदन किया जा सकता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए नजदीकी बैंकों से संपर्क करना होगा। इसके बाद आप योजना का लाभ उठा सकते हैं।

CGWALL NEWS

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close