ATM लूट की कोशिश नाकाम करने वाले पुलिस कर्मियों का एसपी प्रशांत अग्रवाल ने किया सम्मान

Shri Mi
1 Min Read

आईके ऐलसेला,पुलिस अधीक्षक,बालोद (Balod),एमएल कोटवानी ,भारतीय पुलिस सेवा (IPS),Recruitment,process,begins,police department,chhattisgarh,cg policeबिलासपुर-रतनपुर स्थित एसबीआई एटीएम में सेंधमारी की घटना को अंजाम देने वालों में से आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है एटीएम में चोरी करने का प्रयास चोरों को काफी महंगा पड़ गया. वजह यही है कि चोरी के दौरान तोड़फोड़ की सूचना एटीएम समीप पड़ोसियों को हुई जिसकी जानकारी उन्होंने 112 को दी थी. 112 की मदद से चार चोरों में से एक की गिरफ्तारी मौके पर ही हो गई. वहीं दूसरी की गिरफ्तारी कुछ दिन बाद रतनपुर स्थित खुटाघाट से की गई .चोरों को पकड़ने में पुलिस ने काफी मशक्कत की वजह यही है कि उस मशक्कत किए हुए पुलिसकर्मियों को बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के द्वारा पुलिस कार्यालय में रतनपुर टीआई स्याम कुमार,प्रधान आरक्षक, आरक्षक सहित दो पुलिस कर्मी का सम्मान किया गया व प्रशस्ति पत्र भी दिए गए और आगे अच्छे कार्यों को करने की पुलिस अधीक्षक महोदय ने बात कही.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close