छोटेडोंगर में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल,छोटेडोंगर में ITI की घोषणा

Shri Mi
2 Min Read

नारायणपुर।जिले के छोटेडोंगर में भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सुंदरम पोयाम ने बताया 50 क्विंटल धान बेचने पर उनके खाते में तुरंत पैसे आ गए, और मेरा एक लाख रुपए का कर्ज माफ भी हुआ।मुख्यमंत्री के पूछने पर कि क्या किया पैसे का किसान पोयाम ने कहा खेत में घेरा करवाया है।छोटेडोंगर में भेंट मुलाक़ात दौरान सीएम भूपेश बघेल ने लता बाई मंडावी को लता दीदी कहकर संबोधित किया।लता दीदी ने बताया कि बिहान समूह बनाकर उन्होंने 50 क्विंटल गोबर खरीदा है। मशरूम की खेती कर रही है, और 2 सौ रुपए प्रति किलो में बेच रही हैं।यहां महिला के द्वारा तैयार तिखुर युक्त पेय मुख्यमंत्री ने पीया।इस दौरान महिला की मांग पर मुख्यमंत्री ने समूह के लिए बोर और शेड निर्माण की घोषणा की।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बता दे कि मुख्यमंत्री ने छोटेडोंगर में मल्लखंब राष्ट्रीय प्रतियोगिता के विजेता को सम्मानित किया है। 12 साल के माड़िया जनजाति के राकेश ने जीती है राष्ट्रीय प्रतियोगिता।इनका इंडिया बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज है नाम।साथ ही मुख्यमंत्री बघेल ने गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में नामांकन प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए कलेक्टर को निर्देश दिया है।

शुक्रवार को सीएम बघेल ने छोटेडोंगर में बड़ी घोषणाएं की है।जिनमे तेंदूपत्ता संग्राहकों को नकद भुगतान करने की घोषणा ,5 गांवों में धान खरीदी केंद्र खुलेगा,छोटेडोंगर में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की घोषणा,छोटेडोंगर में तकनीकी शिक्षा के लिए ITI की घोषणा,बड़ेजमरी हाई स्कूल का हायर सेकेंडरी में उन्नयन,अबूझमाड़िया, गोंजवाना, हल्बा समाज के लिए भवन की घोषणा,मरार,यादव समाज के लिए भी भवन की घोषणा,नारायणपुर में 50 बिस्तर का मातृ शिशु अस्पताल
,छोटेडोंगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की घोषणा शामिल है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close