मेरा बिलासपुर

एअरगन और चाकू की नोक पर पेट्रोल पम्प लूट का प्रयास..नाबालिग समेत चार आरोपी गिरफ्तार..निशाने पर पांचवां आरोपी

लूटपाट का प्रयास..आरोपियों ने पहचान से बचने सीसीटीवी को बनाया निशाना

बिलासपुर—जिले के जूनापारा चौकी क्षेत्र भौंराकछार स्थित पेट्रोल पंप में बीती रात बदमाशों ने कट्टे की नोक पर लूट की कोशिश की। बदमाशों ने दहशत फैलाने हवाई फायर भी किया। बदमाशों ने पेट्रोलपंप परिसर स्थित सीसीटीवी कैमरे को भी क्षति पहुंचाने का प्रयास किया। मामले में अपराध दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद नाबालिग समेत चार आरोपियों को एअरगन और धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार मामले में शामिल फरार पांचवा आरोपी को पकड़ने पुलिस टीम को रवाना कर दिया गया है।
    जिले के तखतपुर जुनापारा चौकी स्थित राम भौराकछार में गोपाल फ्यूल के गिरधर गोपाल ने सुबह 10 बजे चौकी पहुंचकर अपराध दर्ज कराया। अपनी शिकायत  में गिरधर गोपाल ने बताया कि बीती रात्रि उसके पेट्रोल पंप चार युवक पेट्रोल लेने पहुनंचे।  पेट्रोल नही दिए जाने पर चारो युवकों ने पत्थर मार और हथियार लहराकर स्टाफ को डराया धमका।
शिकायत के बाद पुलिस चौकी प्रभारी ने मामले को पुलिस कप्तान संतोष सिंह समेत वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाया। थाना प्रभारी एसआर साहू ने तत्काल पुलिस टीम का गठन कर दो घंटे के भीतर पेट्रोल पम्प में उत्पात मचाने के आरोप में चार को धर दबोचा है। पांचवा आरोपी की तलाश की जा रही है।
एडिश्नल पुलिस कप्तान राहुल देव शर्मा ने बताया कि चारो आरोपियों के पास से आवाजी एयरगन यानि नकली बंदूक बरामद किया गया है। नाबालिग समेत चारो आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 386 आईपीसी यानि भयादोहन और आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज किया गया। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तारी के बाद न्यायालय के सामने पेश कर जेल दाखिल कराया गया है। पुलिस का दावा है कि मामले में शामिल पांचवा फरार आरोपी मनीष नवरंग को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पकड़े गए आरोपियों में एक पैर से दिव्यांग है।
गिरफ्तार आरोपियों का नाम:
पकड़े गए चार तीन बालिग आरोपियों का नाम  गौरव मिश्रा पिता राजीव मिश्रा,.दीपक मिश्रा पिता सुरेश मिश्रा और अमित जबकि चौथा आरोपी 16 साल का नाबालिग है। सभी आरोपी भीमपुरी चौकी जूनापारा तखतपुर के रहने वाले हैं। फऱार पांचवने आरोपी का नाम मनीष नवरंग है।


Back to top button
close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker