स्कूली बच्चों से भरा ऑटो पलटा, हादसे में तीन बच्चे घायल

Shri Mi
2 Min Read

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा (chhindwara) जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ स्कूली बच्चों को ले जा रहा एक ऑटो पलटने से उसमें बैठे तीन बच्चे घायल हो गए। जिसमें ऑटो चालक और अन्य लोगों ने घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज जारी है फिलहाल पुलिस ने ऑटो को जप्त कर लिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बता दें कि सोमवार को परासिया के चांदामेटा में स्कूली बच्चों से भरा एक ऑटो पलट गया जिससे 3 बच्चे घायल होने की खबर मिल रही है। दरअसल यह हादसा उस समय हुआ जब बच्चे बाल दिवस मना कर संत चावऱा स्कूल से बाल दिवस के कार्यक्रम से लौट रहे थे। हादसा चांदामेटा में बुनकर टी हाउस के सामने हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऑटो चालक बच्चों को लेकर घर की तरफ जा रहे हैं तभी ऑटो चालक के सामने न्यूटन स्कूल की बस भी बच्चों को लेकर जा रही थी। इसके पीछे ऑटो चल रहा था, तभी अचानक बस चालक ने ब्रेक लगा दिए। ऑटो बस से न भिड़ जाए इससे बचने के लिए ऑटो चालक ने ऑटो को घुमा दिया। इससे ऑटो पलट गया। ऑटो पलटते ही बच्चों की चीख पुकार मच गई।

वहीं मौजूद लोग ऑटो की तरफ दौड़े और बच्चों को उसमे से निकालकर ऑटो को सीधा किया। इस दौरान एक बालिका बेहोश भी हो गयी। एक बालक के सिर में चोट आई। कुछ को बंधी चोट लगी। ऑटो चालक और अन्य लोगों ने घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका उपचार जारी है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close