मरहम पट्टी के बाद लाकअप पहुंचा शराबी चालक…आटो पलटने से हुआ था घायल…आरक्षक को आयी चोट…

IMG-20171117-WA0009 IMG-20171117-WA0008बिलासपुर—आटो पलटने से शराबी आटोचालक और सिविल लाइन आरक्षक चोट पहुंची है। गंभीर रूप से घायल आटोचालक को मरहम पट्टी के बाद लाकअप के अन्दर कर दिया गया है। घायल आरक्षक की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

Join WhatsApp Group Join Now

                पुलिस जानकारी के अनुसार राजीव गांधी चौक के पास बीच सड़क में आटो रोककर चालक ग्रैबियल फ्रांसिस सवारी बैठा रहा था। ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए मौके पर तैनात सिविल लाइन आरक्षक आटो चालक से आटो हटाने को कहा। इस बीच दोनो में जमकर कहासुनी हुई। नशे आटो चालक ने पुलिस को जमकर भला बुरा कहा।

                                नशे में गाड़ी चलाने और वाद विवाद से नाराज आरक्षक राजकुमार कश्यप ग्रैबियल फ्रासिंस के आटो में सवार होने के बाद थाना चलने को कहा। आटो चालक ने आरक्षक को देख लेने की धमकी दी। इसके बाद डायलाग मारते हुए आटो स्टार्ट किया और अनियंत्रित आटो डिवाइडर पर चढ़ने से पलट गया।

             आटो पलटने से ग्रैब्रियल को सिर और हाथ में चोट पहुंची है। आरक्षक भी घायल हुआ है। दोनों को अस्पताल से मरहम पट्टी के बाद छोड़ दिया गया है। फिलहाल ग्रैबियल फ्रांसिस लाक अप के अन्दर है।

close