AVM: ज्ञान एवं मनोरंजन से भरपूर ‘कलाम विदीन मी’ कार्यक्रम का समापन,कलाम के जीवन से सीखें उत्कृष्टता एवं सरलताः सौरभ चतुर्वेदी

Chief Editor
6 Min Read

बिलासपुर । आधारशिला विद्या मंदिर में बच्चों के समग्र विकास हेतु “कलाम विदीन मी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया | ‘मल्टीपल इंटेलिजेंस’ पर आधारित इस कार्यक्रम में भाषण, वाद विवाद, वाल ग्रेफिटी, साइंस क्विज, विज्ञान प्रदर्शनी, रंगोली, ड्राइंग पेंटिंग, सोलो डांस, गायन, फैंसी ड्रेस, वालीवाल, हैंडबॉल, बॉस्केट बाल आदि आयोजित की गयी | साथ ही आज के कार्यक्रम में बच्चों से रूबरू होने एवं निर्णय के लिए अकादमिक, खेल, कला एवं प्रशासनिक जगत से विशिष्ट अतिथियों का आगमन हुआ | विद्यालय के चेयरमैन डा. अजय श्रीवास्तव, निदेशक श्री एस. के जनास्वामी एवं प्रिंसिपल श्रीमती जी. आर मधुलिका ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया | आज के मुख्य अतिथि श्री सौरभ चतुर्वेदी, दिल्ली आइ. ए. एस. अकादमी, विशिष्ट अतिथि श्री मनीष श्रीवास्तव, असिस्टेंट प्रोफेसर, जी जी यू एवं श्री रत्नेश सिंह, राष्ट्रीय स्तर के खेल कोच एवं असिस्टेंट प्रोफेसर, जी जी यू रहे | निर्णायक के रूप में श्री मृणाल अरे, श्री अरुण गायकवाड, श्री रितेश शर्मा, श्रीमती सविता कुशवाहा, अरुण भांगे एवं सुश्री नेहा ने अहम् भूमिका अदा की |

Join Our WhatsApp Group Join Now

मुख्य अतिथि श्री सौरभ चतुर्वेदी, निदेशक, दिल्ली आई. ए. एस अकेडमी ने बच्चों से कहा कि भाषण, वाद विवाद, लेखन, कला, खेल आदि गतिविधियां व्यक्तित्व विकास में सहायक हैं | अक्सर प्रशासनिक सेवा में जाने वाले विद्यार्थी भी कम उम्र से इस तरह की गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं | साथ ही उन्होंने मोबाइल एवं सोशल मीडिया की आदत एवं उससे संबंधित मनोवैज्ञानिक कारणों को बहुत सरल शब्दों में समझाया | संस्था के निदेशक श्री एस के जनास्वामी कार्यक्रम में सहयोग के लिए श्री बुक डीपो और पियरसन ग्रुप का धन्यवाद किया।

कार्यक्रम के विशिष्ट आकर्षण ‘साइंस क्विज’ के फाइनल राउंड में केपीएस, बाल भारती, जेके इंटरनेशनल, रेल्वे स्कूल और लोयला के विद्यार्थियों ने शिरकत की | यह कार्यक्रम कई फॉर्मेट एवं गतिधियों के बीच आयोजित किया गया | क्विज, जूनियर वर्ग में रेलवे स्कूल से अपूर्व एवं श्रेयम एवं सीनियर वर्ग में आधारशिला विद्यामंदिर से अंकिता टंडन एवं अदिति मिश्रा विजयी रहे | विज्ञान प्रदर्शनी में जूनियर वर्ग में आधारशिला से अदिति एवं वंशिका जबकि सीनियर वर्ग में संत ज़ेवियर स्कूल से आकांक्षा एवं तान्या विजयी रहे | सोलो सोंग जूनियर में नव्या अग्रवाल, ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान एवं श्रेयांश शुक्ला रेलवे स्कूल ने द्वितीय स्थान हासिल किया | सोलो सोंग सीनियर रेलवे स्कूल से अंशुमन एवं अरुशी ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान हासिल किया |

नन्हे मुन्हे बच्चों के कार्यक्रम फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता को सभी ने खूब प्रोत्साहित किया | इस कार्यक्रम में निर्णायक भूमिका में थिएटर विशेषग्य अरुण भांगे एवं सुश्री नेहा रहे | फैंसी ड्रेस ग्रुप ए में वरुण टेकचन्दानी प्रथम, जयश्री साहू द्वितीय एवं नमन बंसल ने तृतीय स्थान हासिल किया | फैंसी ड्रेस, ग्रुप बी में समृद्धि प्रथम, आत्रेय एवं आराध्या द्वितीय एवं आराध्या तिवारी तृतीय स्थान पर रहे |
भाषण प्रतियोगिता, जूनियर वर्ग में तान्या दहरिया ने प्रथम एवं नम्रता गुप्ता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया | भाषण प्रतियोगिता, सीनियर वर्ग में गुंजन पटेल, प्रथम, भूमा उत्कर्ष वर्मा, द्वितीय एवं श्वेता मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | वाद-विवाद प्रतियोगिता, जूनियर में रेलवे स्कूल से श्रीकांत शर्मा एवं गरिमा सोनी ने प्रथम स्थान एवं अंशी पाठक एवं हर्शिका पाण्डेय, एवीएम ने द्वितीय स्थान हासिल किया | वाद-विवाद प्रतियोगिता, सीनियर में रेलवे स्कूल से आयुष एवं नानिनी और ए वी एम से वैष्णवी एवं प्राची ने दूसरा स्थान हासिल किया | ड्राइंग जूनियर में जे. के नेशनल से सुमेरा प्रवीण एवं सीनियर वर्ग में प्रयास स्कूल से इरपा भीमसेन को प्रथम पुरस्कार मिला |
कार्यक्रम में यह ध्यान रखा गया कि अधिकांशतः गरीब एवं वंचित समुदाय के बच्चों के लिए अच्छा कार्य कर रहे शिक्षकों का भी सम्मान किया जाये | अतः प्राथमिक स्कूल सिरगिट्टी से सतेन्द्र श्रीवास एवं सत्य नारायण मिश्रा का भी सम्मान किया गया | साथ ही, श्रीमती आभा श्रीवास्तव एवं गीता गुप्ता को भी उनके कार्य के लिए सम्मानित किया गया |
खेल प्रतियोगिताओं में लीग मुकाबले कल खेले जा चुके थे | सभी प्रतिभागी फाइनल्स के लिए पूरी तैयारी के साथ आये थे | हैण्ड बॉल का फाइनल केपीएस एवं ए वी एम के बीच खेला गया जिसमें कृष्णा पब्लिक स्कूल विजेता की टीम ने रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज किया | बास्केटबॉल में आधारशिला विद्या मंदिर की विजेता एवं बर्जिस स्कूल उप विजेता रहे | वॉली बॉल बॉयज का फाइनल बाल भारती एवं ए. वी. एम के बीच खेला गया |
समापन समारोह के दौरान विशिष्ट अतिथि श्री मनीष श्रीवास्तव, असिस्टेंट प्रोफेसर, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय ने बहुत ही रोचक कहानी के माध्यम से व्यवहार और परिश्रम के महत्व को समझाया | उन्होंने कहा कि हम सभी अपनी गलतियों से सीखें एवं अपने सकारात्मक पक्ष को जानें | विशिष्ट अतिथि डा. रत्नेश सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर, जी.जी.यू ने जीवन में खेल के महत्व को समझाया |

Share This Article
close