एवीएम के छात्रसंघ पदाधिकारियों ने ली शपथ,पौधे प्रदान कर अतिथियों का सम्मान

Chief Editor
4 Min Read

बिलासपुर । आधारशिला विद्या मंदिर में शनिवार को छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ।इस समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर ट्राइबल वेलफेयर डिपार्टमेंट के असिस्टेंट कमिश्नर डॉ. सी.एल.जायसवाल एवं एडिशनल एसपी. डॉ. स्नेहल साहू ने अपना अमूल्य समय प्रदान कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।शाला परिवार से विद्यालय के चेयरमैन डॉ.अजय श्रीवास्तव एवं डॉयरेक्टर एस.के.जनास्वामी एवं प्राचार्या जी.आर.मधुलिका भी संपूर्ण कार्यक्रम मे उपस्थित थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उसके पश्चात विद्यालय के चेयरमैन डॉ.अजय श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि डॉ.सी.एल.जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि डॉ.स्नेहल साहू को सैपलिंग (पौधा) देकर सम्मानित करते हुए छात्रों को उनका परिचय दिया।
डॉ.अजय श्रीवास्तव ने छात्रों को अपने उद्बोधन मे नेतृत्व क्षमता,आत्मविश्वास,समय प्रबंधन, सामंजस्य व संयम का गुण धारण करने की बात कही। शाला के डॉयरेक्टर एस.के.जनास्वामी ने मिलकर कार्य करने की भावना को स्वयं मे आत्मसात करने को कहा,स्वार्थ को त्याग कर सभी को साथ लेकर आगे बढ़ना ही एक सफल कप्तान की पहचान बताई।वहीं विद्यालय की प्राचार्या जी.आर मधुलिका ने समारोह मे आए विभूतियों का आभार व्यक्त किया | तदोपरांत सम्मान, सहयोग एवं कर्तव्यनिष्ठा इन तीनों उद्देश्यों के साथ अनुशासित छात्र जीवन हेतु मार्ग प्रशस्त कर उन्हें अपने वचनों के साथ आगे बढ़ने तथा स्वयं को सिद्ध करने की बात कही। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा चयनित छात्रों को शपथ ग्रहण करवाया गया | साथ ही उन्हें शाला व हाउस का प्रतीक चिन्ह भी प्रदान किया गया।

इस शपथ ग्रहण समारोह मे छात्र परिषद सदस्य के विविध पदों मे शाला नायक(हेड ब्वाय) पीयूष मोटवानी, शाला नायिका (हेड गर्ल) ज्योति ताम्रकार, स्पोर्ट्स कैप्टन आर्यन राजपूत व सीमा सिंगरोल, असेम्बली कैप्टन सूरज साहू एवं अपर्णा गवई, कल्चरल कैप्टन आदित्य खूँटे एवं गुंजन पटेल चयनित हैं। इसके साथ ही चारों हाउस वेदव्यास, द्रोणाचार्य, विश्वामित्र व संदीपनी के कैप्टन और उप कैप्टन भी सम्मिलित होकर अपने पद पर पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करने की शपथ ली। वेदव्यास हाउस से कैप्टन अमन सिंह ध्रुव एवं साक्षी साहू उप कैप्टन पार्थो मल्लिक व अदिति शर्मा, द्रोणाचार्य हाउस से कैप्टन विश्वजीत श्रीवास व निशा साहू एवं उप कैप्टन अगस्त्य निगम व वैशाली साहू, विश्वामित्र हाउस से कैप्टन हिमेश कश्यप एवं आकांक्षा साहू उप कैप्टन दिव्यराज सिंह व हर्षिका पांडेय और संदीपनी हाउस से कैप्टन निखिल सिंह ठाकुर एवं जया सिंह उप कैप्टन आदित्य साहू व अंशी पाठक मनोनीत हुए। शाला प्रबंधन ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई दिया।

कार्यक्रम के मध्य मे डॉ.जायसवाल ने चयनित समस्त छात्र-छात्राओं को अपने कर्तव्यों का वहन ईमानदारी से करने का संदेश दिया,उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित अन्य छात्रों को जीवन का एक मूल मंत्र देते हुए कहा कि “जीत हमें सफल करके आगे बढ़ने का मौका देती है किंतु हार हमें सीख देती है”। इसलिए जिन छात्रों का चयन इस सत्र नहीं हुआ वे आगामी वर्ष अवश्य ही प्रयास करें। डॉ.स्नेहल साहू ने गाँधी जी के जीवन से जुड़ी एक घटना को छात्रों के सामने व्यक्त करते हुए कहा कि अपने आस-पास के लोगों मे यदि अनुशासन की चाह हम रखते हैं तो हमें पहले स्वयं को अनुशासित करना होगा। हमें विद्यालय से जुड़े प्रत्येक कार्यक्रम मे बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए, ये पल हमारे जीवन के सबसे बेहतरीन यादगार पलों के रूप में सदैव हमारे साथ होते हैं। इसके साथ ही उन्होंने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस पूरे कार्यक्रम का सफल मंच संचालन कक्षा 12 वीं के छात्र मितेश सिंह एवं छात्रा आहाना श्रीवास्तव ने किया।

close