कार्रवाई से बचने बेडरूम में छिपाया शराब..आबकारी टीम का धावा..भारी मात्रा में अवैध मदिरा बरामद

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
जांजगीर चाम्पा—- जिला आबकारी की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए शिवरीनारायण के गांव कोनारगढ़ में भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। जिला कार्यालय के निर्देश और सहायक आयुक्त विजय सेन शर्मा के विशेष अगुवाई में टीम ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
 
              जिला आबकारी टीम ने कलेक्टर के निर्देश और सहायक आयुक्त के मार्गदर्शन में शिवरीनारायण के गांव कोनारगढ़ में कोचियों पर बड़ी कार्रवाई की है। जिला आबकारी टीम ने धावा बोलकर भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। आरोपी अजय पात्रे के ठिकाने से आबकारी टीम ने  76 पाव देशी प्लेन और 176 पाव देशी मसाला शराब की जब्ती कार्रवाई की है। 
 
              विजय सेन शर्मा ने बताया कि छापामार कार्रवाई से बचने आरोपी अजय पात्रे ने शराब को शयन कक्ष में छिपाकर रखा था। टीम ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) 59(क) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी को जेल भी दाखिल करवा दिया गया है।
 
            छापामार कार्रवाई में  वृत्त प्रभारी गौरव दुबे , चम्पा वृत्त प्रभारी दीलिप प्रजापति आरक्षक राजकुमार कश्यप, नथालियल बाख्ला, गौरव स्वर्णकार,सविता यादव कल्याण प्रसाद कहरा, आरती भारती का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
 
                     विजय सेन शर्मा ने बताया कि आने वाले समय में छापामार कार्रवाई को ते ज किया जाएगा। कोचियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 
close