पिछड़ गए छात्रों को मिलेगा लाभ..स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा..नवाजतन योजना से काम आसान

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
बिलासपुर—- प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि पढ़ाई में पिछड़े बच्चों का स्तर नवा जतन योजना से सुधरेगा। इसके लिए पहली से आठवीं तक के बच्चों के शैक्षणिक स्तर का रिकार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है।
 
           शिक्षा मंत्री ने राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद-एससीईआरटी में नवा जतन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में टेकाम ने राज्य स्रोत समूह के सदस्यों से कहा कि स्कूलों में नवा जतन मार्गदर्शिका का उपयोग कर पढ़ाई में पिछड़ गये बच्चों को वर्तमान कक्षा के स्तर तक लाया जाए।
 
            जानकारी हो कि कोरोनाकाल में राज्य के स्कूलों में ऐेसे बच्चे जो लर्निंग लॉस के कारण वर्तमान कक्षा स्तर से पिछड़ गए हैं। ऐसे छात्रों को उपचारात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए ‘नवा जतन’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। एससीईआरटी ने सेतु पाठ्यक्रम के तहत नवा जतन कार्यक्रम बनाया है।
close