बहतराई स्कूल प्राचार्य सहित दो व्याख्याता भी सस्पेंड,यह है पूरा मामला

Shri Mi
4 Min Read

रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग ने शासकीय हाई स्कूल बहतराई जिला बिलासपुर के प्राचार्य सहित 2 व्याख्याताओं को निलंबित कर दिया है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इन के खिलाफ की गई शिकायतों / आरोपों की पुष्टि प्रारंभिक जांच में हुई है। इस आधार पर उन्हें निलंबित किया जा रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश में कहा गया है कि शासकीय हाई स्कूल बहतराई के प्राचार्य श्रीमती निशा तिवारी व्याख्याता, जितेंद्र कुमार ध्रुव और व्याख्याता (एलबी) श्रीमती अलका सिंह के विरुद्ध शिकायत / आरोप की प्रारंभिक जांच में पुष्टि हुई है।

जिसके मुताबिक प्राचार्य श्रीमती निशा तिवारी 18 जुलाई 2022 से 25 सितंबर 2022 तक कुल 70 दिनों तक मेडिकल अवकाश में रही हैं। इसी तरह व्याख्याता जितेंद्र कुमार ध्रुव भी जुलाई 2022 से सिंतंबर 2022 तक अलग-अलग समय में मेडिकल अवकाश पर रहे हैं।

निशा तिवारी के मेडिकल अवकाश में रहने के दौरान ही अन्य कर्मचारियों का अवकाश स्वीकृत किया गया। व्याख्याता एलबी श्रीमती अलका सिंह भी जुलाई और सितंबर के बीच अलग –अलग समय में कुल 62 दिन संतान पालन अवकाश पर रही है। प्राचार्य के मेडिकल अवकाश काल में श्रीमती श्वेता सिंह व्याख्याता (एल बी ) स्कूल के प्रभार में थी।

लेकिन जितेंद्र कुमार व्याख्याता के द्वारा प्रभारी प्राचार्य को अवकाश के लिए आवेदन न देकर श्रीमती निशा तिवारी प्राचार्य को दिया गया और श्रीमती तिवारी के द्वारा स्वयं अर्जित अवकाश पर रहने के दौरान अवकाश स्वीकृत किया गया ।

आदेश में आगे यह भी कहा गया है कि श्रीमती तिवारी ने निजी कोचिंग संचालक आनंद कुमार यादव को स्कूल की प्रबंध समिति की सहमति के बिना स्कूल के 20 स्टूल प्रदान किए थे ।

ग्राम वासियों ने प्राचार्य के खिलाफ शिकायत की तो आनंद कुमार यादव द्वारा प्राप्त 20 स्टूल में से 10 स्टूल स्कूल को वापस लौटाया गया। यह भी टूटी-फूटी हालत में थे। ग्राम वासियों द्वारा निर्धारित फीस की राशि से अधिक राशि की वसूली किए जाने की शिकायत की गई थी।

जांच में श्रीमती तिवारी प्राचार्य द्वारा रेडक्रास निधि में निर्धारित शुल्क 30 रुपए के स्थान पर 50 रुपए प्रति विद्यार्थी फ़ीस लिया जाना पाया गया । शालेय शुल्क रजिस्टर पासबुक और कैशबुक की जांच करने पर पाया गया कि 30 रुपए बैंक खाते में जमा कराए गए हैं।

शासन द्वारा प्राप्त विद्यालय अनुदान की राशि को शाला विकास समिति के प्रस्ताव और सहमति के बिना प्राचार्य द्वारा स्वयं खर्च किया गया है। विद्यालय में क्रय समिति का गठन किए बिना अन्य निधियों की राशि प्राचार्य द्वारा स्वयं खर्च़ की गई है।आदेश में आगे है कि श्रीमती तिवारी 18 जुलाई 2022 से अवकाश पर रही हैं। प्रभारी प्राचार्य को शाला से संबंधित समस्त प्रभार नहीं सौंपे गए ।

जिसके कारण दसवीं के विद्यार्थियों को अंकसूची प्रदान करने एवं कक्षा नवमी के नए विद्यार्थियों के प्रवेश प्रक्रिया में व्यवधान उत्पन्न हुआ ।जिससे शाला विकास समिति और ग्राम वासियों के सामने पंचनामा कर अलमारी के ताले को तोड़ा गया। व्याख्याता (एलबी) श्रीमती अलका सिंह फर्नीचर प्रभारी हैं । उनसे जानकारी मांगे जाने पर सही जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई। रिकॉर्ड पूर्णता अव्यवस्थित पाया गया ।

आदेश में कहा गया है कि निशा तिवारी प्राचार्य, जीतेंद्र कुमार ध्रुव व्याख्याता और श्रीमती अलका सिंह व्याख्याता (एलबी) शासकीय हाई स्कूल बहतराई जिला बिलासपुर का यह कृत्य सिविल सेवा आचरण के विरुद्ध है । इस आधार पर इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबित लोक सेवकों का मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा बिलासपुर नियत किया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close