खम्हरिया में नवीन धान खरीदी उपकेंद्र के उद्घाटन में पहुचे बैजनाथ चंद्रकार ने कहा- सेवा नियम हो रहा है तैयार, जल्दी होगी कर्मचारियो की भर्ती

Chief Editor
5 Min Read

सीपत (रियाज़ अशरफी)। ग्राम खम्हरिया में नवीन धानखरीदी उप-केंद्र का शुभारंभ करते हुए कार्यक्रम के मुख्यअतिथि छ.ग. राज्य अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैद्यनाथ चंद्राकर ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा की अब ग्राम खम्हरिया,ऊनि,कुली और लुतरा के 5 सौ 33 पंजीकृत किसानों को अपना धान बेचने दूर नही जाना पड़ेगा। समर्थन मूल्य पर उनका धान खम्हरिया के नवीन धान खरीदी उपकेंद्र में सरकार खरीदेगी इससे पहले यहां के किसानों को धनिया समिति में धान बेचने जाना पड़ता था

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण इसलिए किया गया है की गांव गरीब और किसानों का उद्धार हो सके उनको विकास के मुख्यधारा से जोड़ा जा सके लेकिन रमन सिंह की पूर्व सरकार ने ऐसा नही किया उनकी मंशा से साफ झलकता था कि वे सिर्फ पूंजीपति और उद्योगपतियों की हितैषी थे। 2007-8 व 9 तीन वर्षों में भाजपा सरकार ने जितना धान खरीदी की है उतना तो भूपेश की कांग्रेस सरकार सिर्फ 1 वर्ष में खरीद रही है। रमन सरकार ने मात्र 33 लाख क्विंटल की धान खरीदी किया था। वर्तमान कांग्रेस सरकार ने धान खरीदी कि पहले ही दिन 11 लाख क्विंटल धान की खरीदी कर ली है वही 35 हजार किसानों को एक दिन में टोकन बांटा है। चंद्राकर ने कहा की भूपेश बघेल की सरकार ने शपथ लेने के 2 घण्टे बाद ही 10 हजार करोड़ के ऋण माफी के वादों को पूरा किया है अगर मुख्यमंत्री बघेल ऋण माफी के वादों को पूरा नही करती तो प्रदेश के सभी 7 जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों में आज ताला लगाने की नौबत आ जाती उन्होंने सहकारी बैंक और सहकारी समितियों में कर्मचारियों की भारी कमी होने और भर्ती प्रक्रिया पर पत्रकारों के सवालों पर जवाब देते हुए कहा कि सहकारी समिति,जिला सहकारी बैंक या फिर प्रदेश के सहकारी बैंक हो इन सभी में बड़ी कठिनाइयां है प्रदेश स्तर पर हमारा सेवा नियम तैयार हो रहा है उम्मीद है कि एक माह में लागू हो जाएगा इसके बाद हम पर्याप्त मात्रा में कर्मचारियों की भर्ती कर सकेंगे।

उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा जब हमने 2 रुपये किलो के दर से गोबर खरीदने की योजना की शुरुआत किया था तब यही भाजपा के लोग मजाक उड़ाते हुए कहते थे कि कांग्रेस सरकार के पास गोबर खरीदने के अलावा कोई और काम नही है लेकिन अब उप्र के योगी सरकार खुद गोबर खरीदने का काम कर रही है यही नही देश के अन्य राज्यो में भी इस योजना को लागू करने की तैयारी की जा रही है। बूटन पाटनवार की मांग पर बैद्यनाथ चंद्राकर ने अगले वर्ष बिटकुला में धान खरीदी उपकेंद्र खोलने का घोषणा मंच के माध्यम से किया। कार्यक्रम को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक,महापौर रामनारायण यादव,पूर्व विधायक दिलीप लहरिया,छ.ग.मछुआ कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष राजेन्द्र धीवर,जिला कांग्रेस सचिव प्रमोद जायसवाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। संचालन अहमद मोमिन ने किया। इस अवसर पर मोहम्मद खान दरोगा गौटिया, जिला पंचायत सभापति राहुल सोनवानी,दुबे सिंह कश्यप,वीरेंद्र लैहर्षण,
बुटन पाटनवार, ईश्वर पाटनवार, इदरीश खान महिला अध्यक्ष करुणा डुंगडुंग,सरपंच गुलाब बाई,धनियां सोसायटी अध्यक्ष सुरेंद्र पाटनवार, प्रबंधक कमल पाटनवार, दिनेश यादव,अर्जुन पाटनवार, रामकृष्ण मरावी, शिवकुमार साहू, रामेश्वर कश्यप, लखेश्वर सिंह, संतोष ठाकुर सहित समस्त संचालक मंडल धनियां के सदस्य उपस्थित रहे।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा की धानखरीदी केंद्र के लिए गठित निगरानी समिति बाहर से आने वाले धान की निगरानी करेंगे किसानों के लिए 2 माह का त्यौहार है छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती राज्यों से भी धान की अवैध आवक होती है, जिसे रोकना हम सभी कांग्रेसजनों का दायित्व एवं कर्तव्य बनता है,निगरानी के माध्यम से हम राज्य सरकार एवं छत्तीसगढ़ के किसानों को होने वाली आर्थिक क्षति को रोक सकेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश अध्यक्ष मान श्री मोहन मरकाम जी ने धान खरीदी को गंभीरता से लेते हुए निर्देशित किया है कि किसान भाईयों के हित में समर्थन मूल्य पर बिक्री व्यवस्था में किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए जिला एवं ब्लाक स्तर पर प्रत्येक खरीदी केन्द्रवार त्रि-स्तरीय निगरानी समिति का गठन किया जाएगा।

Share This Article
close