रामानुजगंज को बनाएंगे अपराध मुक्त…बजरंग मुनि ने बताया… ऐसी होगी सबकी अपनी जिम्मेदारी

BHASKAR MISHRA
4 Min Read
रामानुजगंज(पृथ्वी लाल केशरी)—ज्ञानयज्ञ परिवार की मुखिया,विचारक एवं समाजशास्त्रीय बजरंग मुनि की उपस्थिति में नगर के स्थानीय आमंत्रण धर्मशाला में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रुप से तातापानी महायज्ञ समीक्षा एवं आगामी महायज्ञ पर चर्चा करते हुए रामानुजगंज नगर के लोग स्वराज आधारित व्यवस्था एवं ज्ञान यज्ञ परिवार को किस तरह आत्मनिर्भर बनाया जाए इस विषय को लेकर उपस्थित जनों के बीच विचार विमर्श किया गया।
 
उन्होंने बताया कि तातापानी महायज्ञ के माध्यम से हमें बड़ी सफलता मिली है। आज ज्ञान यज्ञ परिवार की ओर बढ़ते झुकाव के कारण लगभग 7000 से ऊपर लोगों ने सदस्यता ग्रहण की। इससे यह फायदा हुआ कि उन सभी सदस्यों के माध्यम से पूरे कार्यक्रम को सफल पूर्वक संपन्न बनाने में उनकी अहम भूमिका रही। उक्त आयोजित बैठक में प्रमोद कुमार केसरी ने बताया कि जिस तरह से तातापानी में सफलतापूर्वक यज्ञ को पूर्ण किया गया। उसी तरह आगामी जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के ग्राम नवाडीह अथवा त्रिकुंडा महायज्ञ आयोजन समिति का गठन किया जाएगा। जिनके माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।
विचारक एवं समाजशास्त्रीय बजरंग मुनि ने कहां की रामानुजगंज नगर को अपराध मुक्त बनाने का हमारा पुराना संकल्प रहा है इसे हम कभी नहीं भूल सकते। इस कार्य को पूर्ण करने में हमारे सहयोगियों में मोहन गुप्ता प्रमोद केसरी सहित अन्य लोगों का भरपूर सहयोग कर रहे है। अपराध नियंत्रण हेतु किस तरह पाबंदी लगाया जा सके इसके लिए हमारे पदाधिकारी एवं सदस्यों के द्वारा मनन एवं चिंतन समय-समय पर किया जाता है। इसका मुख्य कारण है कि अन्य जगहों के अपेक्षा रामानुजगंज नगर क्षेत्र में अपराधों की संख्या बहुत ही कम है। जिसका श्रेय ज्ञान यज्ञ परिवार के सदस्यों एवं पदाधिकारियों को जाता है।
आगे बजरंगी मुनि ने कहा कि बलरामपुर रामानुजगंज जिले में कुछ नामचीन व्यक्तियों के द्वारा वातावरण को दूषित करने का काम किया जा रहा है इसी दूषित वातावरण को शुद्ध करने के लिए ज्ञानयज्ञ परिवार यज्ञ के माध्यम से दूषित वातावरण को शुद्ध करने का प्रयास किया जा रहा है। इसीलिए समय-समय पर महायज्ञ का आयोजन करना नितांत आवश्यक है। आयोजित महायज्ञ में होने वाले खर्च को हमारे इष्ट मित्रों एवं सहयोगियों के द्वारा भरपूर सहयोग किया जा रहा है।
 
आगे बजरंग मुनि ने कहा कि हमारे देश मे शरीफ लोगों की संख्या अत्यधिक है। जो अपने परिवार को अच्छे संस्कार देने के साथ ही उनकी आवश्यकताओं को पूर्ण करने में लगे हुए हैं ऐसे लोग ना तो भ्रष्टाचार में लिप्त होते हैं और ना अपराध में। ऐसे भोली भाली जनता को मुट्ठी भर धूर्त लोग विभिन्न प्रकार के प्रपंच रच कर उन्हें हमेशा लुटते रहते हैं।
ऐसे शरीफ लोगों को उनके बीच बैठकर ही सत्य असत्य और स्वार्थ रहित विचार मंथन के माध्यम से ही लूट के व्यापार को बंद किया जा सकता है। ऐसे मुट्ठी भर लोगों के षड्यंत्र को शरीफ व्यक्तियों को अपना गुलाम बनाए रखने के लिए उन्हें अमीर गरीब,हिन्दू मुस्लिम,सवर्ण दलित,स्त्री पुरुष आदि के आधार पर बांट कर उनमें वर्ग संघर्ष बढ़ाने का काम कानून सम्मत तरीके से किया जा रहा है। समाज विज्ञान पर शोध और समझदारी का विस्तार ज्ञानयज्ञ परिवार का प्रमुख उत्तरदाई कार्य है।
उन्होने इस योजना को आत्मनिर्भर बनाने की अन्य लोगों से अपील की। बैठक में मुख्य रूप से अजय गुप्ता,अजय केसरी,बजरंग गुप्ता,राजेश प्रजापति आदि नगरवासियों ने मुनि जी के संकल्प एवं उनके विरासत को सहेजने की आवश्यकता पर बल दिया। उक्त कार्यक्रम में नगर के संभ्रांत नागरिक भारी संख्या में उपस्थित रहे।

 

Join Our WhatsApp Group Join Now
close