Bank FD Scheme: बैंक ऑफ इंडिया ने स्टार धन वृद्धि एफडी स्कीम लॉन्च की
Bank FD Scheme: पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) सितंबर माह की शुरुआत होते ही ग्राहकों को तोहफा दिया है। बैंक ने नई एफडी स्कीम लॉन्च कर दी है। जिसपर अन्य टेन्योर के मुकाबले अधिक ब्याज मिल रहा है। स्कीम का नाम “स्टार धन वृद्धि” है।
Bank FD scheme।BOI ने 1 सितंबर को 3 करोड़ रुपये से कम के डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट के इन्टरेस्ट रेट में भी बदलाव कर दिया है।
Bank fd scheme।3 दिन से लेकर 10 साल के टेन्योर पर बैंक सामान्य नागरिकों को 3% से लेकर 7.25% ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को सभी टेन्योर पर 0.50% एक्स्ट्रा ब्याज मिल रहा है।
Bank FD scheme।नई एफडी स्कीम “स्टार धन वृद्धि” के तहत 333 दिनों के टेन्योर पर अधिकतम 7.25% ब्याज सामान्य नागरिकों को मिल रहा है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए इन्टरेस्ट रेट 7.25% है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% और सुपर सीनियर सिटीजंस को 7.90% ब्याज मिल रहा है।
एफडी टेन्योर और ब्याज दरें
7 से 14 दिन- 3%
15 से 30 दिन- 3%
31 से 45 दिन- 3%
46 से 90 दिन- 4.5%
91 से 179 दिन- 4.5%
180 दिन से 210 दिन- 6%
211 दिन से 269 दिन- 6%
270 दिन से 1 साल से कम- 6%
333 दिन (स्टार धन वृद्धि)- 7.25%
1 साल- 6.80%
1 साल से अधिक-3 साल से कम- 6.80%
2 साल- 6.80%
2 साल से अधिक- 3 साल से कम- 6.75%
3 साल-5 साल से कम- 6.5%
5 साल- 8 साल से कम- 6%
8 साल से अधिक से लेकर 10 साल तक- 6%