लगातार 4 दिन बैंक रहेंगे बंद, इससे पहले निपटा लें जरूरी काम

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।बैंक जाकर जरूरी काम निपटाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। बैंकों के निजीकरण के विरोध में हड़ताल के चलते बैंक चार दिन लगातार बंद रह सकते हैं। नौ बैंक यूनियन के केंद्रीय संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स इस हड़ताल की अगुआई कर रही है। यह एक देशव्यापी हड़ताल है। इस हड़ताल में अधिकारी और कर्मचारी दोनों शामिल होंगे। ऐसे में देशभर में बैंक में काम लगातार चार दिन तक प्रभावित होगा।हड़ताल 15 और 16 मार्च के दिन के लिए तय की गई है। लिहाजा इस दिन देशभर के बैंक बंद रह सकते हैं। हालांकि इससे पहले 13 तरीखा को महीने का दूसरा शनिवार है और इसके अगले दिन रविवार।ऐसे में बैंक चार दिन बंद रहने वाले हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

गुरुवार यानी 11 मार्च को महाशिवरात्रि का त्योहार है। ऐसे में अगले छह दिन में पांच दिन बैंक बंद रहेंगे। यानी सिर्फ 12 मार्च को ही पूरी तरह से कामकाज हो सकेगा।अगर आप जरूर काम निपटाने की सोच रहे हैं तो इन पांच दिन बैंक न जाएं। इस हड़ताल का असर सरकारी बैंकों के कामकाज पर होगा। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई का कामकाज भी प्रभावित हो सकता है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close